अपनी निजी जिंदगी में सलमान खान भले ही अभी ट्रांजिट फेज में हों, लेकिन जल्द ही वह अपने फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं. जी हां, कटरीना कैफ से अलगाव के बाद अकेलेपन को एंजॉय कर रहे सलमान खान का कहना है कि उनकी लाइफ में जल्द ही कुछ होने वाला है. शनिवार को इंडिया टुडे कॉनक्लेव में फिनाले सेशन के दौरान सलमान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभी वह अकेले हैं और उनकी जिंदगी में फिलहाल कोई लड़की नहीं है.
सेशन 'व्हाय बीइंग ह्यूमन मैटर्स' के दौरान सलमान ने होस्ट कोयल पुरी रिंचेट के सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान सलमान ने एक-एक कर अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में चर्चा की. सलमान ने कहा कि वह कॉनक्लेव में आने से पहले डरे हुए थे. लेकिन अब ठीक महसूस कर रहे हैं.
सलमान ने फेवरेट गर्ल के सवाल पर मजाकिया लहजे में ही सही अपनी पसंद जाहिर की दी. सलमान ने कहा, 'मेरी फेवरेट गर्ल वह होगी, जिसमें थोड़ा-थोड़ा सब होगा. वह बहुत अच्छी होगी.' सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह कुछ-कुछ आपकी तरह होगी. उसके बाल, जिस्म और दिमाग भी आपकी तरह होंगी. दूसरी ओर शादी-शुदा महिलाओं के सवाल पर सलमान ने कहा कि उनकी विवाहित महिलाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है.
सत्र के दौरान सलमान खान ने तौलिया डांस भी किया.
दूसरी ओर, सेशन की समाप्ति पर जब इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीग बग्गा ने सलमान खान से अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए पूछा कि 71 साल की उम्र में वह खुद को कहां देखते हैं तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें तब बहुत बुरा लगेगा जब 23-24 साल की लड़कियों को उनके अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया जाएगा.
सलमान खान बोले, 'मुझे अपनी शर्ट उतारने में देर नहीं लगती.' , और पब्लिक डिमांड पर सलमान ने ऐसा किया भी.