राजकुमार को करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत में से किसी एक एक्ट्रेस को बेहतर बताने के लिए कहा गया. इस सवाल पर राजकुमार की बोलती ही बंद हो गई. उन्होंने कहा कि वे तीन एक्ट्रेसेज को पसंद करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं. ऐसे में वो किसी एक को नहीं चुन सकते.
इसके बाद उन्होंने तीनों एक्ट्रेसेज की अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बताया. राजकुमार ने कहा कि उन्हें प्रियंका की बाजीराव मस्तानी और फिल्म बर्फी पसंद है. वहीं कंगना की क्वीन और तनु वेड्स मनु पसंद है. इसके साथ ही करीना कपूर की जब वी मेट अच्छी लगती है.