scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 1/7
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री और फिर खुद को वहां जमा पाना बेहद मुश्किल है. लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत लगती है. कई स्टार्स आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज सितारें हैं जिनका स्टारडम 60 साल के पार भी कायम हैं. उनकी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में...

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 2/7

एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के कई साल इंडस्ट्री के नाम कर दिए. अमिताभ का जलवा आज भी बरकार है. ये कहना गलत नहीं होगा कि राइटर उन्हें ध्यान में रखकर फिल्म की कहानी लिखने लगे हैं. अमिताभ की उम्र 77 साल है. अमिताभ ने बदला, पीकू, पिंक, 102 नॉट आउट जैसी शानदार फिल्में दी हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे में नजर आने वाले हैं.

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 3/7

एक्टर रजनीकांत की बात की जाए तो उनकी उम्र 69 है. रजनीकांत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो 2.0, दरबार, रोबोट, कबाली जैसी फिल्मों में नजर आए.
Advertisement
अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 4/7


कमल हासन जाना पहचाना नाम हैं. उनकी उम्र 65 साल है. कमल की एक्टिंग फिल्मों में बहुत पसंद की जाती है. कमल  Thoongaavanam, Vishwaroopam 2 जैसी फिल्मों में नजर आए. अपकमिंग प्रोजेक्टस में वो इंडियन 2 में नजर आने वाले हैं.

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 5/7

64 की उम्र में भी चिरंजीवी का जलवा कायम है. एक्टर साय रा नरसिम्हा रेड्डी, खिलाड़ी नंबर 150 जैसी फिल्मों में नजर आए.
अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 6/7


साउथ इंडस्ट्री में ममूटी काफी बड़ा नाम है. 68 साल की उम्र में भी वो काफी फिट हैं. उन्होंने Mamangam, Madhura Raja, द ग्रेट फादर जैसी फिल्मों में काम किया.

अमिताभ से रजनीकांत तक, 60 के पार भी कायम जलवा, ये हैं नए प्रोजेक्ट
  • 7/7

परेश रावल की एक्टिंग भी काफी पसंद की जाती है. वो फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. अब हंगामा 2 नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement