scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 1/10
बॉलीवुड में हर विषय पर फिल्में बनती हैं. हर एक्टर अलग-अलग जोनर की फिल्में करते हैं. उसी में से एक है फूड. बॉलीवुड में खाने से रिलेटेड कई फिल्में बनाई गई हैं. 3 जनवरी को शिमला मिर्ची नाम की एक फिल्म भी रिलीज हुई है. आइए जानते है बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो खाने के विषय पर बनी हैं या फिर फिल्म का टाइटल खाने पर है.

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 2/10
रोटी कपड़ा और मकान
रोटी कपड़ा और मकान एक मीडिल क्लास फैमिली की कहानी है. फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 3/10
आलूचाट
आलूचाट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी में हिंदू लड़का एक मुस्लिम लड़की के प्यार में पड़ता है.

Advertisement
फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 4/10
अंगूर
फिल्म को गुलजार ने डायरेक्ट किया है. ये एक क्लासिक कॉमेडी मूवी है. इसमें संजीव कुमार मुख्य किरदार में थे.

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 5/10
स्टैनली का डब्बा
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म Partho A. Gupte मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के लिए Partho A. Gupte को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था.
फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 6/10
बावर्ची
1972 में रिलीज हुई फिल्म बावर्ची की कहानी एक पारिवारिक फिल्म बुनती है. फिल्म में राजेश खन्ना जो कि एक परिवार में मामूली सा बावर्ची बनकर आया है वो किस तरह टूटे हुए परिवार को जोड़ देता है यह देखने लायक है.

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 7/10
शेफ
सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म एक फाइव स्टार होटल के शेफ की कहानी है जो अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए अपनी विदेश की जॉब छोड़ कर भारत में रहने का फैसला करता है.
फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 8/10
लंचबॉक्स
फिल्म की कहानी मुंबई के मशहूर ड‍िब्बावालों से होती है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में थे.

फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 9/10
लव शव ते चिकन खुराना
फिल्म 2012 में रिलीज हुई. समीर शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में हुमा कुरैशी और कुणाल कपूर अहम रोल में थे.
Advertisement
फिल्मों में लगा फूड का तड़का, रोटी से चिकन तक के नाम पर बनी मूवी
  • 10/10
दाल में काला
दाल में काला फिल्म में किशोर कुमार लीड रोल में थे. ये फिल्म 60 के दशक में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement