मुंबई में हाल ही में सम्पन्न हुए इंडियन ब्राइडल फैशन वीक के दौरान कई सितारों ने रैंप शिरकत की.
इस दौरान बंगाली बाला बिपाशा बसु डिजायनर अंजली और अर्जुन की डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आईं.
किसी भी तरीके के आउटफिट को कैरी करने में माहिर मलाइका अरोड़ा खान सफेद ब्राइडल गाउन में गज़ब ढा रही थीं.
जरी और कढ़ाई के काम वाले लहंगा और चोली में सोहा अली खान की खूबसूरती और निखर कर सामने आई. डिजायनर विक्रम फडनिस के लिए रैंप पर उतरीं सोहा.
जरीन खान भी डिजायनर फाल्गुनी और शेन के डिजाइन की आउटफिट में रैंप पर उतरीं. जरीन के ऊपर फिशकट लहंगा और चोली काफी जंच रहा था.
ज्योत्सना तिवारी के डिजाइन किए हुए लहंगे में 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा काफी खिल रही थीं. उनकी मनमोहक अदा ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया.
फिल्म 'रॉकस्टार' की अभिनेत्री नर्गिस फाखरी इस दौरान वाइन कलर के लंबी स्लीव वाले आउटफिट में नजर आईं. जरी वाले इस आउटफिट ने नर्गिस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
नर्गिस फाखरी ग्रैंड फिनाले डिजायनर जेजे वलाया के साथ रैंप पर उतरीं
मॉडल और अभिनेत्री सराह जेन डियास डिजायनर फाल्गुनी और शेन के डिजाइन किए फ्लोरल गाउन में नजर आईं.
अभिनेत्री इशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ रैंप पर उतरीं. नवविवाहित यह जोड़ा साथ में काफी अच्छा लग रहा था.
इस इवेंट में शिरकत करने नवाब सैफ अली खान भी पहुंचे.
अभिनेता और मॉडल राहुल देव ब्लैक वेल्वेट जैकट के साथ चूड़ीदार में काफी हैंडसम लग रहे थे.
इस दौरान विवेक ओबराय अपनी पत्नी प्रियंका के साथ नजर आए.
इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची पूजा बेदी पर ब्लैक गाउन काफी जंच रहा था.
गोविंदा की बेटी नर्मदा पर ये ब्लू ड्रेस काफी खिल रही थी.
मुग्धा गोडसे पीले जंपसूट में नजर आईं.
रोहित रॉय की पत्नी और छोटे पर्दे की अभिनेत्री मानसी जोशी रॉय भी इस दौरान नजर आईं.
जिया खान पर पीला रंग काफी खिल रहा था.
ब्लैक अनारकली सूट पहन इवेंट पर पहुंची डायना हेडेन.
भाग्यश्री ने भी इस इवेंट में शिरकत की.
एमटीवी वीजे बानी अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं.