वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है. 8 फरवरी को प्रपोज डे है. प्रपोज डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने नेशनल टीवी पर एक-दूसरे को प्रपोज किया.
असीम रियाज और हिमांशी खुराना
असीम रियाज इन दिनों बिग बॉस के
घर में हैं. शो में बीते दिनों हिमांशी खुराना ने एंट्री ली थी. वहीं
घुटनों पर बैठकर असीम ने हिमांशी को प्रपोज किया था. हालांकि, हिमांशी ने
उन्हें हां नहीं किया. हिमांशी का कहना है कि घर से बाहर निकलक चीजों को
आगे बढ़ाएंगे.
रवि दुबे और सरगुन मेहता
रवि दुबे और
सरगुन मेहता ने नच बलिए 5 में शिरकत की थी. यहां रवि दुबे ने सरगुन को
सरप्राइज दिया था. परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद रवि ने सरगुन को प्रपोज
किया था. अब दोनों शादीशुदा हैं. दोनों अपनी जिंदगी खुशी से जी रहे हैं.
ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी
नच
बलिए 6 में ऋत्विक धनजानी ने आशा नेगी को प्रपोज किया था. ऋत्विक ने आशा
के लिए गाना भी गाया था. ऋत्विक के प्रपोज करने के बाद आशा ने अगले एपिसोड
में उन्हें गिटार गिफ्ट किया था. दोनों आज भी साथ हैं.
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत
भोजपुरी
एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा थीं. यहीं विक्रांत सिंह
राजपूत ने एंट्री ली थी और मोनालिसा को प्रपोज किया था. इसके बाद शो में
दोनों ने शादी भी की थी.
सारा खान और अली मर्चेंट
सारा खान और अली मर्चेंट की लव
स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस से हुई. यहीं अली मर्चेंट ने सारा को प्रपोज किया था. दोनों ने शादी भी रचाई. हालांकि,
दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला. शादी के दो महीने में ही दोनों अलग हो गए.
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
उपेन
पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस के घर में साथ नजर आए थे. दोनों को यहीं
एक-दूसरे से प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने नच बलिए में शिरकत की थी.
यहां उपेन ने करिश्मा तन्ना को प्रपोज किया था. इस दौरान दोनों की फैमिली
भी साथ थी. खैर, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए.
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
ससुराल
सिमर का फेम स्टार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के सिजलिंह कप्लस
में से एक हैं. नच बलिए के सेट पर ही शोएब ने दीपिका को प्रपोज किया था.
फिलहाल दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी से बसर कर रहे हैं.