नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की जोड़ी इन दिनों लाइमलाइट में चल रही है. दोनों इंडियन आइडल 11 के सेट पर शादी करने जा रहे हैं. इस दौरान के वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.
2/10
इंडियन आइडल 11 में आदित्य-नेहा की शादी का तड़का लगने जा रहा है. शो के बाहर तो उत्साह का माहौल है ही साथ में शो के बाहर भी प्रशंसकों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली हैं.
3/10
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. शहनाइयां बज रही हैं. प्रशंसक खुशी से नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा वीडियो में आदित्य भी सहरा बांधे, घोड़ी पर चढ़े नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में वे इंडियन आइडल के मंच में दुल्हे की वेशभूषा में शिरकत करते भी नजर आ रहे हैं.
एक और वीडियो सोनी टीवी द्वारा शेयर किया गया है जिसमें नेहा-आदित्य की धमाकेदार शादी की झलकियां देखने को मिल रही हैं.
6/10
शो के बाकी जज हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी काफी खुश हैं और आदित्य-नेहा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
7/10
वीडियो में नेहा और आदित्य के बीच क्यूट रोमांस भी नजर आ रहा है. आदित्य जहां एक तरफ नेहा के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नेहा भी आदित्य के लिए काटे नहीं कटते दिन ये रात गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
8/10
कपल को आशिर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी सेट पहुंचे. उन्होंने नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण को अपनी ब्लेसिंग्स दीं.
9/10
आदित्य नारायण की फैमिली के साथ नेहा कक्कड़. बता दें कि शो में कुछ एपिसोड्स पहले उदित नारायण अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने नेहा को अपनी बहू के तौर पर स्वीकारने की बात कही थी.