इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण 14 फरवरी 2020 को शादी करने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज को देखने का इंतजार जहां फैंस कर रहे हैं वहीं सुपरस्टार धर्मेंद्र ने इन्हें शादी के लिए आशीर्वाद दे दिया है. नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर किया है जिसमें धर्मेंद्र दोनों को आशीर्वाद दे रहे हैं.
इंडियन आइडल 11 के स्पेशल एपिसोड से आए इस फोटो को सोनी टीवी चैनल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में धर्मेंद्र आदित्य और नेहा की पीठ थपथपा रहे हैं और ये जोड़ी खुश हो रही है. इसमें लिखा गया, 'धर्मेंद्र जी ने दिया अपना आशीर्वाद हमारे लव बर्ड्स को.'
बता दें कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. शो को इस बात से काफी टीआरपी मिल रही है. ऐसे में शो लगातार चर्चा में बना हुआ है और फायदा उठा रहा है.
इसी बीच नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने एक नई म्यूजिक वीडियो का भी ऐलान किया है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा और आदित्य पहली बार साथ नजर आएंगे. इस गाने का नाम गोवा बीच है और ये 10 फरवरी को रिलीज होगी.
बता दें कि कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ के माता-पिता और आदित्य के माता-पिता ने इंडियन आइडल के मंच पर आकर दोनों का रिश्ता पक्का किया था. इसके बाद सिंगर कुमार सानू ने शो में शिरकत कर खुद को लड़केवाला बताते हुए नेहा को शगुन की लाल चुनरी दी.
दावा किया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी इंडियन आइडल के मंच पर होगी. इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ जज हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी शामिल होंगे.