इंडियन आइडल का सीजन 11 तो खत्म हो गया है लेकिन नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है. शो के दौरान जो नेहा और आदित्य के बीच केमिस्ट्री दिखी थी,उसको लेकर कई तरीके की अटकले सामने आई थीं. ऐसा कहा जा रहा था दोनों शादी करने वाले हैं. अब शादी तो नहीं हुई लेकिन शो के विनर सनी हिंदुस्तानी ने बड़ी बात जरूर बोल दी है.
सनी हिंदुस्तानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो लोग नेहा और आदित्य की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. वो कहते हैं, 'हम दोनों की शादी को लेकर काफी खुश थे. हमने तो शादी के कपड़े तक खरीद लिए थे. हम तो बारात भी लेकर आ गए थे बिना ये जाने की लड़की लड़के को हां बोलेगी या ना'.
सनी हिंदुस्तानी नेहा और आदित्य की शादी नहीं होने के चलते दुखी हैं. वो कहते हैं, 'नेहा दी ने शादी का प्रस्ताव नहीं माना जिसके चलते ये शादी हो ही नहीं पाई'.
बता दें, इंडियन आइडल के दौरान नेहा और आदित्य के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन बाद में खबरें आई थीं कि ये सब टीआरपी के लिए हो रहा था.
वैसे इस सस्पेंस को बढ़ाने में सिंगर उदित नारायण का भी बड़ा हाथ है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बोला था कि वो चाहते हैं कि आदित्य नेहा से शादी कर ले. उन्होंने कहा था, 'मैं बार-बार आदित्य को बोल रहा था कि वो नेहा से शादी कर ले. वो मेरी बात नहीं सुनता था और कहता था कि उसे अपने करियर पर ध्यान देना है'
अब उदित नारायण की तो इच्छा थी लेकिन आदित्य ने खुद ये बता दिया था कि उनका और नेहा कक्कड़ का प्यार सिर्फ टीआरपी के लिए है. उन्होंने ये बात एक इंटरव्यू में कुबूल की थी.
याद दिला दें, नेहा कक्कड़ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि आदित्य नारयण बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं. ऐसे में सनी हिंदुस्तानी का ये बयान हैरान करता है.