scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 1/9

राजस्थान के अलवर की रहने वाली इंडियन आइडल फेम 23 वर्षीय सिंगर को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. सिंगर के परिजनों ने थाने में केस दर्ज करवाया है. सिंगर 2018 में इंडियन आइडल में भाग ले चुकी हैं.


(प्रतीकात्मक फोटो)
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 2/9
आरोपी युवक राजस्थान की मशहूर महिला सिंगर को तबला सिखाता था. सिंगर के घरवालों ने बताया कि आरोपी भरतपुर जिले के नगर का रहने वाला है.
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 3/9
वह सिंगर के पिता के कहने पर उन्हें तबला सिखाने के लिए रोज घर पर आता था. सिंगर के पिता ने बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए अलवर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 4/9
महिला थाने के थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि अलवर निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी सिंगर है और इंडियन आइडल में सिंगिंग कंपटीशन में भाग ले चुकी है.

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 5/9
भरतपुर के नगर निवासी मास्टर सिंगर के घर पर तीन साल से तबला सीखने-बजाने का काम कर रहा था. वो तीन बच्चों का बाप है.

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 6/9
पुलिस के मुताबिक, बीती रात 30 जून को रात 9 बजे तबला मास्टर सिंगर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. सिंगर के दोनों मोबाइल बंद हैं और उन नंबरों को साइक्लोन सेल को सुपुर्द किया गया है.
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 7/9
जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके. उन्होंने बताया कि इस मामले में दबिश की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के बयान लिए जाएंगे और सिंगर की बरामदगी के बाद ही कोई कार्रवाई होगी.
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 8/9

उन्होंने बताया  कि सिंगर और आरोपी दोनों ही बालिग हैं. थाना प्रभारी चौथमल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सिंगर का भी पता लगाया जा रहा है.


(सभी प्रतीकात्मक तस्वीरें हैं और Getty से ली गई हैं)
do not publish इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रहीं सिंगर को भगा ले गया 3 बच्चों का पिता, FIR
  • 9/9
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement