भारत की पहली मिस इंडिया यूनिवर्स मधु सप्रे का आज 46वां जन्मदिन है. नागपुर में पैदा हुई मधु मॉडलिंग में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं.
मधु सप्रे की जिंदगी के कुछ ऐसे सच, जो बेहद ही रोचक हैं. एथलीट से मॉडलिंग की दुनिया में मधु ने 1990 में 19 साल की उम्र में कदम रखा.
मधु भारत की पहली मिस इंडिया थीं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया. इस प्रतियोगिता में मधु दूसरे स्थान पर रहीं.
फाइनल राउंड में जब मधु से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भारत में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए मैदान की जगह कम होने की बात कही. इस असामान्य जवाब के चलते ही सप्रे प्रतियोगिता में विजेता की जगह तीसरे स्थान पर रहीं.
मधु ने बाद में बताया कि आयोजकों की ओर से कहा गया था कि सच बोलना है. किसी ने ये नहीं कहा था कि जवाब राजनीतिक तौर पर भी सही होने चाहिए. मैंने दिल से सच कहा और मैं हार गई.
मधु ने कहा कि स्पोट् र्स गर्ल होने के नाते मैंने करीब से उन दिक्कतों का सामना किया. जब मुझसे जवाब पूछा गया तो मैं ये सब बताना चाहती थी लेकिन मेरी कमजोर अंग्रेजी के चलते मुझे मौका नहीं मिल पाया कि मैं उन्हें जवाब से संतुष्ट कर पाऊं.
मधु सप्रे की मशहूर मॉडल मिलिंग सोमन से भी काफी करीबियां रहीं. दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया. मगर मिलिंद- मधु सप्रे एक विज्ञापन के चलते काफी विवादों में भी रहे. सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ इस एड में मधु और मिलिंद दोनों न्यूड होकर जूते का विज्ञापन करते नजर आए.
इस विज्ञापन में मधु और मिलिंद केवल जूते पहने और बदन में अजगर लपेटे नजर आए. इस विज्ञापन के सामने आ जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अगस्त 1995 में मधु और मिलिंद सोमन के खिलाफ केस दर्ज किया.
विज्ञापन में अजगर के इस्तेमाल का भी काफी विरोध किया गया. मिलिंद सोमन और मधु सप्रे के इस बोल्ड विज्ञापन के बाद 'वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट' के तहत विज्ञापन एजेंसी पर भी केस दर्ज किया गया. मधु ने बूम फिल्म में अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ पहली बार किसी हिंदी फिल्म में काम किया था.
मधु इस वक्त इटली में अपने पति गिएन मारिया के साथ रह रही हैं. मधु और गिएन की एक बेटी इंद्रा भी है. मधु इस वक्त इटली में ही रहती हैं और भारत आती जाती रहती हैं.