टीवी का जाना माना चेहरा विवियन डिसेना 27 के हो गए हैं. रविवार को उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी वाहबिज डोराबजी ने खास
पार्टी का आयोजन किया.
विवियन की बर्थडे पार्टी में टीवी स्टार, आशीष चौधरी, आशा नेगी, रितविक धानजनी, करणवीर बोहरा, सुरभी ज्योति और रिद्धी डोगरा
खूब एंजॉय करते नजर आए.
करणवीर वोहरा बर्थडे ब्वॉय विवियन के साथ पोज देते हुए.
इस तस्वीर को देखकर यह साफ झलक रहा है कि इस पार्टी में टीवी सिलेब्स ने जमकर मस्ती की.
टीवी ब्यूटीज़ का पार्टी के दौरान एक दिलकश अंदाज.
एक्टर आशीष चौधरी एक्ट्रेस सुरभी ज्योति और रिद्धी डोगरा के साथ मस्ती करते हुए.
टीवी सीरियल 'कबूल है' कि स्टार सुरभी चौधरी के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए आशीष चौधरी.