वेनेजुएला एक ऐसा देश है जिसकी पहचान पूरी दुनिया में वहां की 'फैशन
इंडस्ट्री' को लेकर है. इस देश से अब तक 6 मिस वर्ल्ड, 7 मिस यूनिवर्स, 7
मिस इंटरनेशनल और 2 मिस अर्थ चुनी गईं हैं. हालांकि, इसके पीछे की हकीकत
खौफनाक है. लड़कियों को 'ब्यूटी क्वीन' बनाने के लिए उन पर भारी दबाव बनाया
जाता है और उनके साथ खराब व्हवहार भी किया जाता है. आइए जानते हैं 'ब्यूटी
क्वीन' बनाने के पीछे का सच...
वेनेजुएला में इस वक्त आर्थिक मंदी है. देश में कई तरह की असामान्य घटनाएं
देखने को मिल रही हैं. इस मौके पर हम इस देश से जुड़े फैक्ट्स बता रहे हैं.
बीते सालों में वेनेजुएला में महिलाओं को 'ब्यूटी क्वीन' बनाने एक परंपरा
की तरह हो गया.
लड़कियों को तैयार करने के लिए बचपन से उन पर जुल्म किया जाता है. खासकर
गरीब परिवार के लोग समझते हैं कि बेटियां खिताब जीत ले तो उनकी जिदंगी
बेहतर हो जाएगी.
यहां 4 साल तक की लड़कियों को फैशन स्कूल भेजा जाने लगता है.
फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग गरीब परिवारों को ऐसा करने के लिए लालच भी देते हैं.
लड़कियों की सर्जरी के अलावा, बट इंजेक्शन, स्लिम बॉडी के लिए इंजेक्शन भी दिए जाते हैं. कई बार जीभ में प्लास्टिक सिल दी जाती है.
कई लड़कियों के पेट की आंत तक काट दी जाती है, जिससे उन्हें ज्यादा भूख न लगे और वे स्लिम रहें.