ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो ने अपने 3000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. शुरुआत से ही शो फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो की नींव ही फैमिली वैल्यूस है. शो में दिखाया जाता है कि परिवार के साथ के आपसी समझ से तालमेल बैठाया जाता है. कैसे अपनों के बीच की गलतफहमी दूर की जाती है. शो सिखाता है कि परिवार ही सबकुछ है. हमें अपने परिवार के हर सदस्य फिर वो छोटा हो या बड़ा सभी का सम्मान करना चाहिए.
फोटो- @directorskutproduction