'आईपीएल 8' की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स समारोह की रौनक बनें.
शानदार एक्टर और डांसर रितिक ने खुद के स्टारर सॉन्ग 'बैंग बैंग' और 'धूम' पर जमकर डांस किया. रॉक स्टार लुक में स्टेज पर
अपने डांस मूव्स से रितिक ने सबका दिल जीता.
इस ग्रैंड ओपनिंग में अनुष्का की एंट्री ने समारोह में चार चांद लगा दिए. गोल्डन ब्लैक ड्रेस में अनुष्का ने स्टेज पर शानदार
परफार्मेंस दी.
हरफनमौला फरहान अख्तर भी अपनी फिल्म 'रॉक ऑन' के गानों पर झूमे.
IPL 8 का यह समारोह कोलकाता के 'सॉल्ट लेक स्टेडियम' में मंगलवार रात को आयोजित किया गया.