यूएई बेस्ड मेकअप आर्टिस्ट Fatima Aldewan ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'कोरोना वायरस' लुक शेयर किया.
बता दें कि फातिम सोशल मीडिया पर अक्सर मेकअप टुटोरियल शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार का मेकअप टुटोरियल उन्हें भारी पड़ गया.
कुछ
दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मेकअप टुटोरियल का वीडियो शेयर
किया था. इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा गया. वीडियो को उन्होंने
अरेबिक में कैप्शन दिया. जिसका इंग्लिश ट्रांसलेशन होता है 'Virus Corona
make-up'.
5 मिनट के वीडियो में आर्टिस्ट ने सबसे पहले मास्क पहना और फिर अपना आई मेकअप करती हैं. ऐसे ही वो पूरे चेहरे का मेकअप करती हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है. इस तरह का वीडियो बनाने के चलते फैंस उनसे नाराज हैं.
एक
यूजर ने लिखा- लोग इससे मर रहे हैं और आपको मजे आ रहे हैं. वहीं दूसरे ने
लिखा मेकअप लुक में भी कोरोना वायरस, किस तरह की बेवकूफी है ये.
बता
दें कि रिपोर्ट्स हैं कि आर्टिस्ट ने ये वीडियो इसलिए शेयर किया था कि
ताकि वो लोगों को बता सकें कि मास्क लगाकर परफेक्ट मेकअप कैसे किया जा सकता
है.