scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 1/8
इरफान खान गंभीर बीमारी के बाद एक बार फिर सिनेमा के पर्दे पर लौट आए हैं और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. खास बात ये है कि इस फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के दो मशहूर लेकिन बेमेल जोड़ियों ने सिनेमाई पर्दे पर दस्तक दी हो. जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में.

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 2/8
कटरीना कैफ और गोविंदा ने फिल्म पार्टनर में साथ काम किया था. यूं तो फिल्म में सलमान खान भी मौजूद थे लेकिन वे इस फिल्म में गोविंदा के लव गुरु बने थे. गोविंदा कटरीना से प्यार करते हैं और सलमान की मदद से उन्हें इंप्रेस करना चाहते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन दोनों की जोड़ी को खास रिएक्शन्स नहीं मिले थे.  

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 3/8
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिपाशा बासु ने एक हॉरर फिल्म आत्मा में साथ काम किया था. इस फिल्म में नवाज की एक्टिंग की तो तारीफ हुई थी लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खास पसंद नहीं किया और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 4/8
शाहिद कपूर और विद्या बालन ने फिल्म किस्मत कनेक्शन में साथ काम किया था. यूं तो इस फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग्स काफी लोकप्रिय हुए थे लेकिन शाहिद और विद्या की बेमेल जोड़ी को फैंस ने पसंद नहीं किया था. यही कारण है कि इस फिल्म के बाद दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.
पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 5/8
मल्टीस्टारर फिल्म दिल धड़कने दो में प्रियंका चोपड़ा और राहुल बोस की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर जैसे सितारों ने भी काम किया था. जोया अख्तर की निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली थी लेकिन इस जोड़ी को दर्शकों से खास रिएक्शन्स नहीं मिले थे.

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 6/8
फिल्म वेकअप सिड के सहारे रणबीर कपूर चॉकलेटी बॉय की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कोंकणा सेन शर्मा दिखी थीं. फिल्म ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई थी लेकिन फैंस ने इस जोड़ी को काफी बेमेल बताया था. 
पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 7/8
फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2 में इमरान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं. इस फिल्म में इमरान ने गैंगस्टर का रोल निभाया था. ना केवल उनकी खराब एक्टिंग को लेकर उनकी आलोचना हुई थी बल्कि सोनाक्षी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद नहीं आई थी और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.  

पहली बार साथ दिखेंगे इरफान-करीना, पर्दे पर नहीं चलीं ये बेमेल जोड़ियां
  • 8/8
उदय चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा फिल्म प्यार इंपॉसिबल में साथ नजर आए थे. फिल्म में उदय ने एक पढ़ाकू युवक का किरदार निभाया था वहीं प्रियंका एक मॉर्डन गर्ल के तौर पर दिखी थीं. ना ही इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई थी और ना ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कारोबार किया था.

Advertisement
Advertisement