scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज

सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 1/7
एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे. इरफान के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई. इरफान खान ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. उन्होंने कड़ा संघर्ष करते हुए टीवी सीरियल्स से ग्लोबल स्टार बनने का सफर तय किया. जानते हैं इरफान के उन टीवी शोज के बारे में जिनमें काम कर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की.

सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 2/7
चंद्रकांता

इरफान ने सीरियल चंद्रकांता में अपने लुक्स से फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि वे इस शो को करना नहीं चाहते थे. उनके दोस्त और शो का हिस्सा रहे शाहबाज खान ने उन्हें इस शो में काम करने के लिए राजी किया था.

सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 3/7

चाणक्य

साल 1991 में रिलीज हुए टीवी शो चाणक्य में इरफान खान नजर आए थे.
Advertisement
सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 4/7

स्पर्श

एक कपल के इर्द गिर्द गढ़े गए इस शो के प्लॉट में इरफान ने हसबैंड की भूमिका निभाई थी. इस शो में इरफान के साथ मृणाल कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 5/7
डर

इरफान ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर टीवी सीरियल डर में भी काम किया था. इस शो की कहानी अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने लिखी थी. इस टीवी शो में वो साइको सिरियल किलर बने थे.
सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 6/7
भारत एक खोज


इरफान ने श्याम बेनेगल के मशहूर सीरियल भारत एक खोज के एक एपिसोड में काम किया था. इरफान का इस शो में किरदार था अकबर के जमाने के मशहूर इतिहासकार अब्द-उल-कादिर बदौनी का. 

सीरियल किलर से ठग तक, इन बड़े टीवी शोज में दिखा इरफान का अलग अंदाज
  • 7/7
इरफान ने इसके अलावा टीवी शो जस्ट मोहब्बत, बनेगी अपनी बात और मानो या ना मानो में भी काम किया था. वो टीवी शो भंवर में भी नजर आए. इसमें उन्होंने ठग का रोल किया था. फिर वे टीवी से बोर होने लगे थे और उन्होंने फिल्मों का रुख किया. 
Advertisement
Advertisement