scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा

बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 1/7
मुंबई में बरसात का मौसम आ गया है और शहर की बारिश अपने साथ लाई है यादें. बॉलीवुड के महान एक्टर्स में से एक इरफान खान को हम सभी ने इस साल भले ही खो दिया हो, लेकिन उनसे जुड़ी यादों को भुला पाना आसान कहां हैं. इरफान को उनका परिवार खूब याद कर रहा है.
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 2/7
इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने पिता की एक फोटो शेयर कर बताया है कि कैसे उन्हें बारिश के बारे में पता रहता था. साथ ही इरफान खान को बारिश और पौधों से प्यार भी था.
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 3/7
बाबिल ने ऊंट के साथ इरफान का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें बारिश के बारे में अजब ही जानकारी थी. मैं इसे अपने एक्सपीरियंस से नहीं बता सकता. वो मुझे इसके बारे में बस उतना ही बताते थे, जितना उनके शब्द उन्हें इजाजत दें. लेकिन उनके और बारिश के बीच ऐसा कनेक्शन था, जो मैं किसी भी खूबसूरत भाषा में नहीं बता सकता. सिर्फ एक रेगिस्तान ही बता सकता है कि बारिश ने उसके साथ क्या किया है.'
Advertisement
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 4/7
कुछ दिनों पहले मुंबई में हुई पहली बरसात के दिन इरफान की पत्नी सुतपा ने भी उनकी याद में फोटो शेयर की थीं. सुतपा ने लिखा, 'और बारिश आ गई है और मुझे तुम सुनाई दे रहे हो इरफान. क्योंकि हम दोनों की दुनिया को अब बारिश ही तो जोड़ती है.'
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 5/7
इरफान खान के निधन के बाद से अभी तक उनके बड़े बेटे बाबिल खान, उनकी कई अनदेखी फोटोज शेयर कर चुके हैं. बाबिल ने इरफान के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों की फोटो भी शेयर की थी.
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 6/7
29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हुआ था. उन्होंने कोलन इन्फेक्शन के चलते मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. वे पिछले 2 साल से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे.
बारिश के मौसम में बाबिल को आई पिता इरफान की याद, पोस्ट में बताया किस्सा
  • 7/7
इरफान खान ने बॉलीवुड में पान सिंह तोमर, पीकू, द लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम, मकबूल संग अन्य फिल्मों में काम कर बड़ा नाम कमाया था. उनका बोलबाला हॉलीवुड में भी खूब था.
Advertisement
Advertisement