scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह

सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 1/8
बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. सारी पॉवर बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ में दी. टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने पारस को नॉमिनेट किया. इस फैसले से शहनाज गिल काफी अपसेट नजर आईं.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 2/8
शहनाज ने घरवालों से बातचीत में कहा कि वे अब कभी सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं करेंगी. उन्होंने पारस को नॉमिनेट कर बहुत गलत किया है. हालांकि, नाराज शहनाज को सिद्धार्थ ने खूब मनाने की कोशिश भी की.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 3/8
सिद्धार्थ और शहनाज के बीच हुए मनमुटाव की बात तुरंत पूरे घर में फैल गई. इस बीच शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई, शहनाज और सिद्धार्थ के बारे में बात करते दिखे.
Advertisement
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 4/8
रश्मि ने कहा- शहनाज को आरती से दिक्कत है. जवाब में शेफाली ने कहा- शहनाज को हर उस लड़की से प्रॉब्लम है जो सिद्धार्थ के करीब जाती है. इतना याद रखना.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 5/8
रश्मि ने कहा- ऐसा इसलिए है क्योंकि शहनाज की गेम ही सिद्धार्थ है. रश्मि की इस बात से शेफाली जरीवाला भी सहमत नजर आईं.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 6/8
दिनभर सिद्धार्थ से गुस्सा रहने के बाद शहनाज आखिर में मान जाती हैं. वे रात में सिद्धार्थ के पास कैप्टन रूम में जाती हैं. वहां दोनों आपस में बातचीत करते हैं.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 7/8
बिग बॉस हाउस में शहनाज और सिद्धार्थ की क्यूट केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. दोनों की तकरार को भी लोग काफी एंजॉय करते हैं.
सिद्धार्थ के करीब जाने वाली हर लड़की से जलती हैं शहनाज? रश्मि ने बताई वजह
  • 8/8
वहीं नॉमिनेशन की बात करें तो सिद्धार्थ ने शेफाली, असीम, पारस, रश्मि और हिमांशी खुराना को इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement