2017 के आख़िरी महीने में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल का सबसे बड़ा इवेंट है. शादी बहुत सीक्रेट तरीके से हुई, लेकिन सोमवार को विराट की अनाउंसमेंट के बाद कुछ फोटोज सामने आईं. तस्वीरें इस बात की गवाही हैं कि शादी के लिए बेहद भव्य आयोजन किए गए. अनुमान है कि अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. वैसे बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख खान को बुलाया गया था पर वो नहीं पहुंचे. लेकिन इस शादी में बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन रखने वाला एक और शख्स वहां मौजूद था. आइए जानते हैं विराट अनुष्का की ग्रैंड मैरिज किसने अरेंज की, बॉलीवुड कनेक्शन वाला वह कौन शख्स था जो शादी में मौजूद रहा और कुल अनुमानित खर्च क्या है ... फोटो : विराट की शादी में मेहमानों के साथ बंटी (सबसे बीच में)
अनुष्का-विराट की वेडिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के एक्स बॉयफ्रेंड बंटी भी मौजूद हैं. शादी की कुछ तस्वीरों में वो नजर आ रहे हैं. बंटी टैलेंट और इवेंट प्लानर हैं और वो विराट के मैनेजर भी हैं. वो बड़ी पार्टियों को ऑर्गनाइज करने के लिए भी जाने जाते हैं. विराट के साथ बंटी का साथ काफी पुराना है. कहा तो यह भी जाता है कि विराट की ब्रांड वैल्यू आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने में बंटी का ही दिमाग है. पिछले साल विराट के साथ प्युमा की 100 करोड़ की एंडोर्समेंट डील करवाने में भी उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनुष्का-विराट की ग्रैंड शादी की प्लानिंग देविका नारायण ने की है. विराट-अनुष्का की वेडिंग प्लान देविका नारायण ने किया था. इससे पहले देविका भारत से बाहर कई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर चुकी हैं. उन्होंने मस्कट, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया हैं.
(फोटो : विराट का परिवार)
चूंकि अनुष्का मीडिया से दूर डेस्टिनेशन वेडिंग करनी चाहती थीं इसके लिए इटली की टस्कनी के पास 'बोरगो' रेसॉर्ट को चुना. ये शहरी कोलाहल से बहुत दूर है. ये बेहद सुरक्षित जगह है. आमतौर पर ये जगह सर्दियों में बंद रहती है. विराट अनुष्का की शादी के लिए स्पेशली दिसंबर में खोला गया.
(फोटो : विराट-अनुष्का के रिश्तेदार)
ये जगह टस्कनी से करीब एक घंटे की दूरी पर है. 13 शताब्दी में बने इस गांव में पांच बड़े विला हैं. बोरगो शब्द का मतलब इटैलियन में गांव होता है. Finocchieto का इटैलियन में मतलब ऑर्किड होता है. 2001 में इस प्रॉपर्टी को खरीदने वाले व्यक्ति को आठ साल लगे इसे इस रूप में लाने में.
(फोटो : विराट-अनुष्का के रिश्तेदार)
इस विला में कुल 22 कमरे हैं. जिसमें 44 लोग रह सकते हैं. ये जगह फ्लोरेंस से करीब दो घंटे की दूरी पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी के लिए 50 चुनिंदा मेहमानों को न्योता दिया गया था. बता दें कि यहां एक व्यक्ति के एक हफ्ते रुकने का खर्च करीब एक करोड़ रुपये है. इस आधार पर देखें तो विराट और अनुष्का की शादी के लिए मेहमानों को ठहराने में ही 45-50 करोड़ रुपये का खर्च आया. हालांकि ये आंकड़े सिर्फ अनुमानों में सामने आ रहे हैं.
(फोटो : विराट अनुष्का का परिवार)
अनुष्का-विराट की वेडिंग प्लानिंग के पीछे सोनाक्षी सिन्हा शादी को इंडियन टच देने के लिए शहनाई, ढोल ताशे और भंगड़े का भी इतजाम किया गया था. एक कंटेनर से फूल मंगाए गए थे.
(फोटो: अपनी बहन के साथ बंटी)
विराट के साथ बंटी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
शादी के इस समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे.
शादी की हर रस्म को विराट-अनुष्का ने जमकर एंजॉय किया.
फोटो- सोशल मीडिया/इंस्टाग्राम और ट्विटर के सौजन्य से.