बिजनेसमैन सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी और अपनी फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के बाद विद्या बालन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही विद्या की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनका 'बेबी बंप' नजर आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि विद्या बालन प्रेग्नेंट है!
एक अखबार ने भी विद्या के प्रेग्नेंट होने की खबर छापी है. अखबार के मुताबिक विद्या प्रेग्नेंट है और इसी वजह से उन्होंने सुजॉय घोष की फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. बताया जाता है कि सुजॉय की फिल्म में विद्या की जगह अब अब कंगना रनोट लीड रोल प्ले करेंगी.
विद्या और उनके 'बेबी बंप' का किस्सा हाल ही उनके ऑस्ट्रेलिया ट्रिप में भी छाया रहा. विद्या वहां इंडियन फिल्म फेस्टिवल के एंबेसेडर के तौर पर हिस्सा लेने गई थीं. बताया जाता है कि वहां विद्या के लिए जो कपड़े डिजाइन किए गए थे वह इतने ढीले थे कि उनमें विद्या के 'बेबी बंप' का दिखना लगभग नामुमकिन था. जाहिर है इसके लिए विद्या ने डिजाइनर को खास निर्देश दिए होंगे.
ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान विद्या ने एक टीवी कमर्शियल भी शूट किया. इस दौरान भी विद्या एक ग्रीन जैकेट पहनी हुई थीं जो उनके बेबी बंप को छिपाने के लिए काफी था.
तमाम तस्वीरों और अटकलों के बीच यह करीब-करीब साफ है कि विद्या प्रेग्नेंट हैं. संभव है कि मिस्टर कपूर और विद्या आने वाले दिनों में एक औपचारिक ऐलान करें. हालांकि इससे पहले भी इस तरह के कयास लगाए गए हैं, जो बाद में गलत साबित हुए.