मुंबई के एक पांच सितारा होटल में बॉलीवुड स्टार ईशा देओल और भारत तख्तानी की संगीत
सेरेमनी हुई. इस आयोजन का लगा सितारों का जमघट.
बॉलीवुड स्टार ईशा देओल और भारत तख्तानी 29 जून को शादी के बंधन में बंध
रहे हैं, शादी से पहले मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दोनों की संगीत
सेरेमनी हुई.
इस दौरान ईशा देओल जरी के काम वाला लहंगा जबकि भारत ने भी जरी के काम वाली शेरवानी पहनी. एशा देओल और भारत तख्तानी साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.
इस दौरान हेमा मालिनी भी काफी खुश नजर आईं. हेमा मालनी खुद भी 'ड्रीम गर्ल' से कम नहीं लग रही थीं.
ईशा देओल की संगीत सेरेमनी में भाई अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ पहुंचे.
प्रीति देसाई ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था.
ईशा देओल की बहन आहना देओल ब्लू और सिल्वर कॉम्बिनेशन में अनारकली सूट पहना था.
बॉलीवुड अभिनेत्री मधु अपनी बेटियों के साथ इस इवेंट पर पहुंची.
इस दौरान बॉलीवुड और बिज़नेस जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
रवींद्र जैन बहुत कम इवेंट्स में नजर आते हैं, लेकिन एशा देओल के संगीत में वो अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
बॉलीवुड स्टार जायद खान अपनी पत्नी मल्लिका के साथ इस मौके पर पहुंचे.
एशा देओल की संगीत सेरेमनी में उनके दोस्त जैकी भगनानी भी पहुंचे.
इस खास मौके पर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेता सुधांशु पांडे भी नज़र आए.
राइमा और रीमा सेन भी इस खास मौके पर पहुंचकर एशा देओल की खुशी में शामिल हुईं.
श्वेता साल्वे अपने पति के साथ संगीत सेरेमनी में नजर आईं.
इस दौरान ये मॉडल साड़ी में नज़र आईं.
आर्य बब्बर जरी वाली शेरवानी में काफी जंच रहे थे.
इस दौरान कई जानी-मानी हस्तियां नज़र आईं.
बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने इस संगीत सेरेमनी में शिरकत की.
नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक के साथ इस खुशी के मौके पर पहुंचे.
संगीत सेरेमनी में ज्यादातर महिलाएं भारतीय परिधान में नज़र आईं.
बॉलीवुड स्टार रनवीर सिंह अपने अलग ही अंदाज में नजर आए.
इनके पिंक और गोल्डन कॉम्बिनेशन का तो क्या कहना.
सफेद और लाल का ये कॉम्बिनेशन तो गज़ब का लग रहा है इनके ऊपर.
रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ इस मौके पर पहुंचे.
अर्जन बाजवा भी संगीत सेरेमनी में नजर आए.
आशीष चौधरी अपनी पत्नी समिता बंगार्गी के साथ पहुंचे.
एशा और भारत 29 जून को शादी के बंधन में बंध रहे हैं.
इस दौरान सोहैल खान भी नजर आए, सलमान खान खुद नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने बॉडीगार्ड शेरा को इस संगीत सेरेमनी में भेजा.
इस इवेंट पर एशा की मां हेमा खुद मेहमानों का स्वागत कर रही थीं. सबने एशा को हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए शुभकामनाएं दीं.
एशा और भारत की सगाई 12 फरवरी को हो गई थी.