फिल्म 'जन्नत-2' से सुर्खियों में आई इशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 को हुआ था. इशा 2007 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रह चुकी हैं.
फिल्म 'जन्नत-2' से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री इशा गुप्ता 'रेमंड वेल
वॉच' के लॉन्च पर बैकलेस टॉप गाउन में नजर आईं. इशा गुप्ता ने 'जन्नत-2'
में कई हॉट सीन दिए थे और उनके अभिनय को भी सराहा गया था. इशा गुप्ता के इस गाउन को डिजायनर अर्पण वोहरा ने डिजायन किया था.
हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'जन्नत 2' में काफी बोल्ड सीन्स करने के बाद एक्ट्रेस इशा गुप्ता ने इस तरह के शॉट्स देने से तौबा कर ली है.
पहली फिल्म के बाद ही वो अब खुद को एक गंभीर ऐक्टर के रूप में स्थापित करना चाहती हैं. दरअसल उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' साइन की है जिसमें वह अलग ही अवतार में नजर आएंगी.
इस अदाकारा की माने तो वह बॉलीवुड में एक अच्छे कलाकार के रूप में मशहूर होना चाहती हैं.
'जन्नत 2' में इमरान हाशमी के साथ अपनी पहली फिल्म की शुरुआत करने वाली इशा अपनी आने वाली फिल्म के किरदार के बारे में कहती हैं कि, मेरा रोल तड़क-भड़क वाला नहीं है.
इस फिल्म में इशा गुप्ता एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं.
प्रकाश झा की 'चक्रव्यूह' में अर्जुन रामपाल, अभय देओल, मनोज वाजपेयी, कबीर बेदी और ओम पुरी भी मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे.
इशा ने बताया कि इस फिल्म में वो आईपीएस अधिकारी की यूनीफॉर्म में नजर आएंगी.
इशा ने बताया कि जब उनकी प्रकाश झा के साथ पहली मुलाकात हुई थी, तो प्रकाश झा उनकी हिंदी से काफी प्रभावित हुए थे.
इशा उत्तर प्रदेश से हैं और उनकी हिंदी काफी अच्छी है.
प्रकाश झा उन्हें पुलिस के रोल अदा करने में काफी मदद कर रहे हैं.
इशा गुप्ता 'राज-3' में बिपाशा बसु के साथ नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि वह बिपाशा की फैन रह चुकी हैं.
इशा ने बताया कि 'जिस्म' में जब बिपाशा समुंदर से बाहर निकलती हैं सफेद गाउन पहनकर तो उन्हें देखकर इशा उनकी बहुत बड़ी फैन हो गईं थी.