आज बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर का जन्मदिन है. पिछले काफी सालों से उन्होंने हिंदी सिनेमा से दूरी बना रखी है. वह अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने उनकी और टिम्मी की मुलाकात कराई थी. ईशा की 3 साल की बेटी रियाना है. वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.
(Pictures- Instagram/Isha Koppikar Narang)
हाल ही में एक्टर इंदर कुमार के निधन के बाद ईशा कोपिकर सुर्खियों में आई थीं. ईशा कोपिकर और इंदर कुमार लगभग एक दशक तक रिलेशन में थे. हालांकि लंबे समय से दोनों टच में नहीं थे. इंदर के निधन पर ईशा ने Bombay Times.com से बात करते हुए कहा- इंदर के निधन की खबर से शॉक्ड हूं. इंदर की उम्र बहुत कम थी. वो सिर्फ 43 साल के थे. उनकी पत्नी और एक बच्ची है. मुझे उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है.
ईशा ने कहा, इंदर में एक अच्छा एक्टर बनने की प्रतिभा थी. लेकिन कुछ आदतों की वजह से उन्होंने सब गंवा दिया. अगर वो थोड़े सजग रहते तो उनके साथ ये सब न हुआ होता और आज वो हमारे साथ होते.
(Pictures- Instagram/Isha Koppikar Narang)
ईशा ने कहा, हमें हमेशा पेरेंट्स, भाई-बहन, अपने पार्टनर्स के बारे में सोचना चाहिए. इंदर की लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी थी. उनमें टॉप पर जाने की काबिलियत थी, लेकिन उन्होंने मौके को हाथ से जाने दिया.
(Pictures- Instagram/Isha Koppikar Narang)
इंदर कुमार की पत्नी ने भी खुलासा किया था कि इंदर ईशा को नहीं भूल पाए थे. वो मुझसे कहते थे कि मैं ईशा से मिलने जा रहा हूं. मैंने उनसे कहा भी था कि ईशा को कभी घर लाओ, लेकिन वो कभी लेकर नहीं आए.
ईशा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ईशा ने बालीवु़ड की 'फिजा' (2000), 'प्यार इश्क मोहब्बत' (2001), 'कंपनी' (2002), 'कांटे' (2002), 'दिल का रिश्ता' (2003), 'डरना मना है' (2003), 'क्या कूल हैं हम' (2005) जैसी फिल्मों में काम किया है.
(Pictures- Instagram/Isha Koppikar Narang)
हाल ही में ईशा कोपिकर ने फिल्मों को छोड़ टीवी की दुनिया का रुख किया है. वह सीरियल पेशवा बाजीराव से टीवी पर डेब्यू कर रही हैं. अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर ईशा बहुत एक्साइटेड हैं.
(Pictures- Instagram/Isha Koppikar Narang)