शिवसेना के कार्यक्रम में आइटम सॉन्ग में लगे ठुमके. दरअसल सोमवार को पार्टी की युवा इकाई युवा सेना को एक साल हुआ था.
और मुंबई में इसके लिए एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया था. इस मौके पर युवा सेना के अध्यक्ष और बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
आदित्य के सामने ही एक हिंदी आइटम सॉन्ग बजा और वहां मौजूद लोग उसपर जमकर नाचे.
इसपर जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया तो उद्धव का कहना था कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए उनकी पार्टी को अपने कुछ तरीके बदलने होंगे.
इस मौके पर पार्टी के बड़े नेता उद्धव ठाकरे, मनोहर जोशी और संजय राउत भी मौजूद थे.
ये वहीं शिवसेना है जो समाज का ठेकेदार बनती है. सड़कों पर वेलेनटाइन डे पर हंगामा बरपाती है और दूसरों को अच्छाई और नैतिकता का पाठ पढ़ाती है.
ये कोई फिल्मी जलसा नहीं है...जहां शीला की जवानी. गाने पर ठुमके लग रहे हैं. ये जश्न है शिवसेना की युवा ब्रिगेड की पहली सालगिरह का.
हैरानी की बात यह है कि शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे भी खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे और स्टेज पर आइटम गर्ल्स ठुमके लगा रही थीं.
दरअसल, शिवसेना की युवा इकाई युवा के एक कार्यक्रम में आइटम डांस का आयोजन हुआ.
भारतीय संस्कृति की दुहाई देने वाली शिव सेना क्या बदल गई है? मुंबई के सायन में सोमवार की रात जो कुछ हुआ, उससे तो ऐसा ही लग रहा है.