पर्निया कुरैशी और अली अब्बास की फिल्म 'जांनिसार' की स्क्रीनिंग मुंबई के थिएटर में रखवाई गई. फिल्म की स्क्रीनिंग पर सोनम कपूर, सलीम खान और वहीदा रहमान सरीखी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां पहुंची.
सोनम कपूर अपनी बेहद अजीज दोस्त पूर्निया कुरैशी की डेब्यू फिल्म देखने आईं. लंबे ग्रे कोट में सोनम काफी स्टाइलिश दिख रहीं थी.
'जांनिसार' के लीड एक्टर्स पर्निया कुरैशी और अली अब्बास ने डायरेक्टर मुजफ्फर अली के साथ पोज दिया. फिल्म 'जांनिसार' सन् 1877 में जन्मी एक प्रेम कहानी पर आधारित है.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा पीज-कलर्ड टॉप और प्रिंटेड कैप्री में फिल्म की स्क्रीनिंग पर पंहुची.
म्यूजिक की दुनिया के महारथी अन्नू मलिक ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर अपने जमाने की दो मशहूर अदाकारा हेलेन और वहीदा रहमान भी पहुंची.
डायरेक्टर शाद अली ने रणधीर कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर के साथ फोटो खिंचाई.
थिएटर में फिल्म 'जांनिसार' देखने जा रहे सलमान खान के पिता सलीम खान भी कैमरे में कैद हुए.
सिकंदर खान और रोहन सिप्पी भी फिल्म का लुफ्त लेने पहुंचे.
फिल्म 'चश्में बद्दूर' में साथ काम करने वाले अली जफर और डेविड धवन ने कैमरे के सामने इस अंदाज में पोज दिेए.
पिछले साल आई फिल्म 'क्रिएचर 3D' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अली अब्बास ने फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की. इनकी पहली फिल्म बिग फ्लॉप साबित हुई थी.