फिल्म 'जब तक है जान' के ट्रेलर से यह साबित हो गया है कि फिल्म में काफी बोल्ड सींस है.
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म का नाम 'जब तक है जान' है.
ऐसा लगता है कि फिल्म का शीर्षक 1975 में प्रदर्शित हुई सफलतम फिल्म 'शोले' के एक गीत से प्रेरित है.
'जब तक है जान' चोपड़ा की निर्देशन में वापसी की फिल्म है.
उनके निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म 2004 में प्रदर्शित हुई और शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा अभिनीत 'वीर-जारा' थी.
जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग हुई है.
फिल्म 13 नवंबर को दीवाली के अवसर पर प्रदर्शित होगी.
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.
यशराज बैनर की फिल्म 'जब तक है जान' की पहली झलक यू ट्यूब पर रिलीज हो गई है.
शाहरुख खान अभिनीत 'जब तक है जान' फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया है.
शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में पहली कैटरीना कैफ है जबकि अनुष्का शर्मा भी एक अहम भूमिका कर रहीं हैं.
फिल्म 'जब तक है जान' के प्रोमो को जैसे ही रिलीज किया गया और महज दो घंटे के भीतर ही 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा.
मालूम हो, यश चोपड़ा ने 'वीर जारा' के बाद करीब सात वर्षो बाद निर्देशन की बागडौर संभाला हैं.
गौरतलब है शाहरुख खान फिल्म 'जब तक है जान' में एक सेना के जवान की भूमिका में हैं, जिसका नाम समर है.
फिल्म के प्रोमो में शाहरुख काफी फुर्तीले नजर आ रहे हैं, बाकी रोमांस तो उनकी मुस्कान में अभी भी बरकरार है.
फिल्म में गुलजार की अनोखी कविताएं हैं और संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान का है.
फिल्म 'जब तक है जान' 13 नवंबर को रिलीज हो रही है.
यह फिल्म यश चोपड़ा बना रहे हैं. वो यश चोपड़ा जिन्हें रोमांटिक फिल्मों का बादशाह कहा जाता है.
यश चोपड़ा की पुरानी फिल्मों पर गौर फरमाये तो उन्होंने बोल्डनेस से भी कभी परहेज नहीं किया है.
इस फिल्म में बोल्ड दृश्य शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए हैं.
फिल्म 'कभी-कभी' हो या फिल्म 'दाग', फिल्म 'दूसरा आदमी' हो या फिर 'चांदनी', हर जगह आपको बोल्डनेस दिखायी देगी.
यह बात और है कि यशजी की फिल्मों में अश्लीलता नजर नहीं आती.
यश की फिल्मों में प्रेम को दिखाया जरूर जाता है लेकिन वो मर्यादित ही होते है.
रोमांस के राजा शाहरुख खान ने फिल्म 'जब तक है जान' में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ की प्रोमो ने किंग खान के चाहने वालो के दिलों में आग लगा दी है.
लंदन की एक रोमांटिक शाम, कैटरीना संग "कैंडल लाइट वाइन सेशन" में खोए शाहरुख़ खान का अंदाज सचमुच चौकाने वाला है.
'जब तक है जान' 13 नवंबर को प्रदर्शित होगी और इसके विशेष होने के कई कारण हैं.
'जब तक है जान' के साथ ऑस्कर पुरस्कार विजेता जोड़ी ए.आर. रहमान और गुलजार ने एक बार फिर साथ काम किया है. दोनों ने फिल्म के लिए कुछ सुरीले गीत बनाए हैं.
बहुत दिनों बाद शाहरुख खान रोमांटिक अवतार में लौटे है.
'वीर जारा' के बाद यश राज किसी फिल्म का सात वर्षों बाद निर्देशन कर रहे हैं,
शाहरुख खान के प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने इससे पहले शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' में भी काम किया था.
वहीं कैटरीना कैफ पहली बार शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगीं.
इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का है.
इस फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे है.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने यशराज फिल्मस के बैनर तले ही अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है जो इस वर्ष दिवाली पर रिलीज होगी.
यशराज बैनर लेकर आ रहा है एक और रोमांस आधारित फिल्म. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.
यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आएंगीं.
यश चोपड़ा की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी काम कर रही हैं.
फिल्म की पहली झलक 'एक था टाइगर' के साथ रिलीज किया गया.
इसमें पहली बार शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी.
इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है.
फिल्म के प्रोमो में शाहरुख खान काफी फुर्तीले नजर आ रहे हैं
शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में पहली कैटरीना कैफ है.
'जब तक है जान' में दिखेगा अनुष्का शर्मा का चुलबुला अंदाज.
नई फिल्म में शाहरुख समर नाम के एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे.
फिल्म के कुछ अंश लंदन में भी फिल्माए गए हैं. पिछले सप्ताह तक कश्मीर घाटी में इसकी शूटिंग जारी थी.