श्रीलंका की खूबसूरती को बॉलीवुड फिल्मों में लाने वाली जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में रॉय फिल्म के सेट पर दिखाई दीं. आगे देखिए जैकलीन की अनदेखी तस्वीरें.
रॉय फिल्म में जैकलीन डबल रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ रणबीर कूपर और अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे.
जैकलीन रॉय फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. जैकलीन इस तस्वीर में
डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह और शिबानी के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं.
जैकलीन बेहद सिंपल अंदाज में स्टाइलिश बालों के साथ इस तस्वीर में जूस पीते नजर आ रही हैं. सफेद रंग के टॉप में जैकलीन काफी जम रही हैं.
29 साल की जैकलीन इससे पहले हाउसफु-2, रेस-2, किक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
रॉय फिल्म 13 फरवरी 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.