मुंबई में इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2013 (IBFW 2013) के पहले दिन जब जैकलीन फर्नांडिस दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं तो वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
पिंक लहंगा पहनकर रैंप पर उतरीं जैकलीन फर्नांडिस जानी-मानी फैशन डिजाइनर ज्योत्सना तिवारी के डिजाइन्स को प्रेजेंट कर रही थीं.
'सिंह साहब द ग्रेट' की अदाकारा उर्वशी रौतेला सफेद गाउन पहनकर जब एक क्रिश्चियन ब्राइड के तौर पर रैंप पर उतरीं तो बिल्कुल परी जैसी लग रही थीं.
फैशन शो में ज्योत्सना तिवारी के क्रिएटिव डिजाइन्स को काफी सराहा गया.
फैशन शो में प्रेजेंट किए गए लहंगों में परंपरागत जरी का काम देखने को मिला.
फैशन वीक के पहले दिन ज्योत्सना तिवारी की क्रिएशन्स की धाक रही.
जैकलीन फर्नांडिस शो स्टोपर बनीं.
मशहूर शेफ संजीव कपूर भी यहां नजर आए.
एक्टर और फिल्म निर्माता अकबर खान ने भी फैशन शो का मजा लिया.
बिग बॉस 7 से बाहर हो चुके मॉडल आसिफ अजीम भी यहां पहुंचे.
जैकलीन, ज्योत्सना तिवारी और उर्वशी.