बॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार, 8 जुलाई को निधन हो गया. बढ़ती उम्र की दिक्कतों के चलते जगदीप ने अपने मुंबई वाले घर में अंतिम सांस ली. वे 81 साल के थे. मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और उनके करीबी जगदीप के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जगदीप का अंतिम संस्कार मुंबई में परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में किया गया.
तस्वीर में जावेद जाफरी पिता का जनाजा ले जाते नजर आए. उके साथ उनके रिश्तेदार और करीबी लोग दिखे. इसके साथ ही जावेद जाफरी के दोनों बेटे भी दादा जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
जावेद जाफरी के साथ उनकी पत्नी हबीबा, बेटे मिजान और अब्बास हैं. इसके अलावा उनके भाई नावेद जाफरी भी पिता को अंतिम विदाई देने के लिए आए हैं.
बताया जा रहा है कि जावेद के बड़े बेटे मिजान जाफरी दादाजी जगदीप की विदाई में शामिल होने के लिए गुजरात से मुंबई पहुंचे हैं.
बॉलीवुड से जावेद और उनके परिवार के दुख में उनका साथ देने के लिए एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर पहुंचे. जॉनी और जावेद की दोस्ती काफी अच्छी है.
बता दें कि जगदीप का निधन 8 जुलाई रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर ही हुआ. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था.
जगदीप ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया. वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में नजर आए थे. ये उनका अभी तक का सबसे चर्चित किरदार रहा और इसी से उन्हें पहचाना जाने लगा था.
जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी. इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.
इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. इनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
सूरमा भोपाली के अलावा जगदीप ने और भी कई किरदार निभाए. उनकी फिल्मों खिलौना, पुराना मंदिर, अंदाज अपना अपनाजैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया.
इतना ही नहीं सूरमा भोपाली का उनका किरदार इतना ज्यादा फेमस हो चुका था कि उन्होंने खुद इसपर एक फिल्म बना दी. इस फिल्म को सिनेमा के दीवानों ने खूब प्यार दिया था.
जगदीप का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हुआ करता था. फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' में उनके काम को लोगों ने काफी सराहा था. यहां तक कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी जगदीप की तारीफ की थी.
जगदीप ने अपने करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की, लेकिन उन्होंने अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से दूर रखा. उनके काम की तारीफ तो होती थी, लेकिन वो खुद ज्यादा अपने जीवन को लेकर चर्चे में कम ही दिखते थे.
जगदीप की तरह ही उनके बेटे जावेद जाफरी भी बॉलीवुड में आए. जावेद ने भी अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से जनता का दिल जीता. वहीं उनके बेटे नावेद जाफरी ने भी अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि उन्हें खास सफलता नहीं मिली.
जगदीप के दुनिया छोड़ देने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स जैसे अजय देवं, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, रणदीप हुड्डा, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख और आयुष्मान खुराना संग कई ने ट्वीट पर दुख जताया है.