scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'

बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 1/21
सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म 'जय हो' से बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्‍म में सलमान के साथ डेजी शाह की जोड़ी है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 2/21
फिल्‍म के गीतों को सलमान के फैंस के साथ ही डिस्‍को थेक में भी खूब सराहना मिल रही है. सॉन्‍ग 'फोटोकॉपी' में सलमान एक बार फिर गुजराती टच लेकर आए हैं. इससे पहले उनकी फिल्‍म 'हम दिल दे चुके सनम' का ढोली तारो गीत खूब चर्चित हुआ था.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 3/21
फिल्‍म में सलमान की एंट्री सीन में उन्‍हें अपने सिग्‍नेचर ब्रेसलेट को घुमाते दिखाया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Advertisement
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 4/21
सलमान फिल्‍म में मेजर जय अग्निहोत्री का किरदार निभा रहे हैं.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 5/21
फिल्‍म के कई गानों में सलमान ने जबरदस्‍त डांस किया है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 6/21
फिल्‍म का सॉन्‍ग 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता' लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. अब लोगों को 24 जनवरी का इंतजार है, जब फिल्‍म रिलीज होगी.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 7/21
फिल्‍म में मशहूर एक्‍टर डैनी ने भी महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 8/21
यह फिल्‍म सलमान के अंदाज में एक्‍शन के साथ ही एक सोशल मैसेज पर आधारित है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 9/21
फिल्‍म में तब्‍बू ने सलमान खान की बड़ी बहन का रोल निभाया है.
Advertisement
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 10/21
यह पहली बार है जब सलमान खान और तब्‍बू एक साथ भाई-बहन के किरदार में हैं.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 11/21
फिल्‍म के ट्रेलर को भी यूट्यूब पर खासा पसंद किया गया है. ट्रेलर में सलमान एक बार फिर अपने 'दबंग' अवतार में नजर आ रहे हैं.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 12/21
फिल्‍म का निर्माण सलमान के भाई सोहेल खान ने किया है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 13/21
फिल्‍म का डायलॉग 'आम आदमी सोता हुआ हुआ शेर है...' की धूम मची हुई है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 14/21
यह फिल्‍म साउथ की फिल्‍म 'स्‍टालिन' का हिंदी रीमेक है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 15/21
'स्‍टालिन' में मशहूर एक्‍टर चिरंजिवी मुख्‍य भूमिका में थे.
Advertisement
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 16/21
एक के बाद एक सौ करोड़ क्‍लब की फिल्‍म देने के बाद सलमान की इस फिल्‍म से भी फिल्‍म आलोचकों को काफी उम्‍मीदे हैं.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 17/21
हाल ही आमिर खान ने भी ट्विटर पर सलमान खान की इस फिल्‍म की चर्चा की.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 18/21
हालांकि फिल्‍म की रिलीज से पहले ही सलमान ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे कमाई के रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागते, लेकिन शाहरुख की 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' और आमिर की 'धूम-3' के बाद सलमान की इस फिल्‍म से भी कमाई के रिकॉर्ड की उम्‍मीद की जा रही है.  
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 19/21
इस फिल्‍म का नाम पहले 'मेंटल' रखा गया था, लेकिन बाद से इसे बदलकर 'जय हो' किया गया.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 20/21
फिल्‍म के नाम के बारे में सलमान ने कहा कि यह बदलाव उनके पिता सलीम खान के कहने पर किया गया है.
बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाने को तैयार है 'जय हो'
  • 21/21
वांटेड से लेकर एक था टाइगर, बॉडीगार्ड और दबंग-2 के बाद 'जय हो' के साथ सलमान एक बार फिर एक्‍शन फिल्‍म लेकर आए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement