scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन

Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 1/10

जाह्नवी कपूर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन के अक्टूबर 2018 एडिशन के लिए फोटोशूट कराया है. ये जाह्नवी के अब तक के सभी फोटोशूट से अलग है. इसकी खास वजह ये है कि जाह्नवी ने इस फोटोशूट में जो भी ड्रेसेस पहनी हैं, वे सारी श्रीदेवी से इंस्पायर हैं.
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 2/10
जाह्नवी ने फोटोशूट के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने. सभी तस्वीरों में जाह्नवी का बेहतरीन लुक देखने को मिल रहा है.
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 3/10

इस स्टनिंग फोटोशूट को जाह्नवी की फैशन स्टाइलिस्ट आएशा अमीन निगम और नितिन गरबयाल ने स्टाइल किया. उनका हेयरडो और मेकअप जॉन एलिओट ने किया है.

Advertisement
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 4/10
तस्वीरों में जाह्नवी ट्रैडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 5/10

ये फोटोशूट स्विटजरलैंड के Gstaad पैलेस में किया गया है. उनकी ज्वैलरी हाउस ऑफ MBj से हैं.
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 6/10
ब्राइड्स टुडे की एडिटर नुपुर मेहता पुरी के साथ खास इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर और मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी के बारे में कई सारी बातें कीं. साथ ही ये भी बताया कि सुपरस्टार श्रीदेवी ने कैसे उन दोनों की जिंदगी पर असर डाला.

Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 7/10
जाह्नवी कपूर ने बताया कि उन्होंने मां श्रीदेवी की किन-किन चीजों को अपनी जिंदगी में अपनाया.
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 8/10
मनीष मल्होत्रा ने कहा कि श्रीदेवी अपने जमाने की सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं.

Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 9/10

इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो इटली के फ्लोरेंस में शादी करना चाहती हैं. अपनी शादी में एक्ट्रेस गोल्डन जरी से कढ़ी कांजीवरम साड़ी पहनना चाहती हैं.

Advertisement
Brides Today के लिए जाह्नवी का फोटोशूट, याद आया श्रीदेवी का फैशन
  • 10/10
बता दें, जाह्नवी ने बॉलीवुड में मराठी मूवी सैराट के हिंदी रीमेक धड़क से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.  अब वे करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी तख्त में नजर आएंगी.


(PHOTOS: Dirk Bader)
Advertisement
Advertisement