scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर

कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 1/10
बिग बॉस का हिस्सा बन सुर्खियां बटोरने वालीं जसलीन मथारू अपनी लव लाइव की वजह से हैं. फैन्स भी ये जानना चाहते हैं जसलीन कब और किससे शादी करेंगी.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 2/10
जसलीन ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है. जसलीन कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत गुप्ता से शादी करेंगी. खुद जसलीन ने इस बात की पुष्टि की है.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 3/10
उनकी मानें तो वे लंबे समय से अभिनीत से बातचीत कर रही थीं. दोनों कोरोना की वजह से वर्चुअली मीटिंग कर साथ समय बिताते थे.
Advertisement
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 4/10
जसलीन ने ये भी बताया है कि उन्होंने पहली बार भोपाल में अभिनीत से मुलाकात की. लॉकडाउन के बीच दोनों ने भोपाल में काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 5/10
अब मालूम हो कि जसलीन और अभिनीत का प्यरा अनूप जलोटा की वजह से शुरू हुआ. दरअसल अभिनीत के पिता अनूप के अच्छे दोस्त हैं.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 6/10
जसलीन ने आजतक से बातचीत के दौरान अभिनीत के काम के बारे में भी बताया है. उनकी मानें तो अभिनीत बड़े कॉस्मेटिक सर्जन हैं. उनके कई क्लिनिक भी हैं.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 7/10
अभिनीत गुप्ता सोशल मीडिया पर लोगों के लिए जरूरी वीडियो बनाते रहते हैं. अब क्योंकि उनके वीडियोज थोड़े हटकर और ऐसे मुद्दों पर होते हैं जिनके बारे में लोग खुलकर नहीं बोलना चाहते, इसलिए कई मौकों पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 8/10
लेकिन खुद जसलीन ऐसा नहीं मानती हैं. उन्होंने अभिनीत को ट्रोल करने वालों को बेवकूफ बताया है. उनके मुताबिक हर इंसान अपना काम ही कर रहा है.
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 9/10
जसलीन इस बात से भी खासा खुश हैं कि अभिनीत काफी सपोर्टिंग हैं. वे उन्हें और ज्यादा काम करने के लिए मोटिवेट करते हैं. वे चाहते हैं कि जसलीन और सफलता हासिल करें, और एक्सपलोर करें.
Advertisement
कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर
  • 10/10
अभिनीत और जसलीन जल्द शादी करने जा रहे हैं, तो ऐसा नहीं होगा. जसलीन ने बताया है कि अभी 2 से 3 साल तक शादी के बारे में नहीं सोचा जा रहा है. दोनों अपने करियर पर फोकस करेंगे.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement