scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 1/8
बिग बॉस फेम जसलीन मथारू का ब्रेकअप हो चुका है. जसलीन ने बताया कि अब उनकी और डॉ. अभिनीत की शादी नहीं होगी. जसलीन ने आजतक से खास बातचीत में बताया, “हम दोनों का टेम्परामेंट और कुंडली मैच नहीं हुई. मेरे पेरेंट्स भी इससे खुश नहीं थे तो मैंने शादी ना करने का फैसला किया. मुझे मेरे पेरेंट्स को अपसेट नहीं करना था और इस रिलेशन में बहुत सारी उलझाने थीं.

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 2/8
जसलीन ने बताया कि डॉ. अभिनीत पहले से शादीशुदा हैं और उनका डिवोर्स अभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- उसका डिवोर्स भी नहीं हो रहा है. हम दोनों के नेचर भी एक दूसरे से नहीं मिल रहे है. इसलिए मैंने रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया है. अब हम दोनों एक दूसरे के बिलकुल भी टच में नहीं है.”

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 3/8
आगे जसलीन ने बताया, “हम दोनों एक दूसरे के लिए बने ही नहीं है. इसलिए मैंने रिश्ता ही खत्म कर दिया. अच्छा हुआ मैं भोपाल उनसे मिलने गई. इससे मुझे पता चला कि हम दोनों Compatable कपल नहीं है.

Advertisement
जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 4/8
अभिनीत से मिलने के बाद पता चला कि उसका नेचर कैसा है. हम दोनों की ट्यूनिंग मैच नहीं हो रही थी. अगर हम दोनों की ट्यूनिंग भी अगर मैच हो जाती तो हम कुंडली मिलाने के बारे में सोचते भी नहीं. लेकिन कुंडली मिलाना लास्ट स्टेज था और वो भी नहीं मिली. इसलिए अब ये शादी नहीं हो पाएगी. अब मैं ये कह सकती हूं कि मैं सिंगल हूं और रेडी टू मिंगल हूं.”

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 5/8
बता दें कि जसलीन शादी के सिलसिले में डॉ. अभिनीत गुप्ता से मिलने भोपाल गई थीं. लेकिन अब ये शादी नहीं हो रही है. ये रिश्ता जसलीन के गुरु अनूप जलोटा उनके लिए लाए थे. जसलीन और अभिनीत वर्चुअल डेटिंग कर रहे थे. तीन महीने तक डेटिंग के बाद जसलीन, अभिनीत से मिली थीं.

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 6/8
इस बारे में जसलीन ने बात भी की थी.. उन्होंने कहा था- मैं अभी भोपाल से वापस आई हूं. वहां मैं 15 दिनों तक रही. मैं वहां अभिनीत की फैमिली से मिली. मैंने और अभिनीत ने एक गाना शूट किया. ये एक सैड सॉन्ग है. जल्द ही गाना यूट्यूब पर आएगा. मेरे साथ अभिनीत भी नजर आएंगे. मैंने वहां काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. मैं और अभिनीत भोपाल में जितना हो सकता था साथ में घूमे.

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 7/8
उन्होंने आगे बताया था, ''मेरी और अभिनीत की यह पहली मीटिंग थी. हम पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. इससे पहले हम तीन महीने तक वीडियो कॉल या कॉल्स पर बात कर रहे थे. मुझे अभिनीत से अनूप जी ने ही मिलवाया. अभिनीत के पिता और अनूप जी दोस्त हैं. अनूप जी ने ही मुझे अभिनीत के बारे में बताया था. अभिनीत के भोपाल, इंदौर, पुणे में क्लीनिक हैं.'' जसलीन ने ये भी बताया कि उनकी और अभिनीत की शादी में अभी 2-3 साल का समय है. अफसोस अब दोनों साथ नहीं हैं.

जसलीन मथारू ने सुनाई ब्रेकअप की दास्तान, इस वजह से बॉयफ्रेंड से हुईं अलग
  • 8/8
बता दें कि अब जसलीन ने आजतक से बातचीत में बताया की वो बहुत जल्द अनूप जलोटा के साथ एक म्यूजिक वीडियो नजर आएंगी. इसमें अनूप जलोटा का अंदाज नया होगा और फिलहाल जसलीन अपने करियर पर फोकस कर रहीं है.
Advertisement
Advertisement