scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है

कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 1/7
बिग बॉस फेम जसलीन मथारू का परिवार पिछले कुछ वक्त से काफी तनाव में है. जसलीन के पिता ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि उन्हें कोई शख्स लगातार कॉल करके धमकियां दे रहा है. कॉल करने वाले ने जसलीन के पिता को धमकी दी है कि वह उनके पूरे परिवार को जान से मार डालेगा. जसलीन के पिता केसर मथारू हाल ही में इस मामले की शिकायत करने ओशिवारा पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे.
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 2/7
अब एक ताजा अपडेट के मुताबिक जसलीन के पिता केसर मथारू को धमकी देने वाले शख्स ने 25 लाख रुपये देने की मांग की है. ये रकम उन्हें 20 मार्च तक देनी है.
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 3/7
स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद से उनके पास धमकी भरे कॉल नहीं आ रहे हैं. केसर मथारू ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि पुलिस कॉलर का नंबर क्यों ट्रेस नहीं कर रही है.
Advertisement
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 4/7
केसर मथारू ने बताया कि किसी की कॉल को ट्रेस करना इतना आसान नहीं है. संभवतः कॉल करने वाला फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है.
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 5/7
केसर मथारू ने बताया कि जसलीन फिलहाल ठीक हैं और वह घर पर ही रह रही हैं. केसर ने बताया कि कॉलर उनसे लगातार ये कह रहा था कि उनके परिवार के नाम की सुपारी निकली है.
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 6/7
केसर मथारू ने बताया कि जब वह उस नंबर पर कॉलबैक करते हैं तो वो शख्स कॉल पिक नहीं करता है. बता दें कि इस घटना के बाद से जसलीन का पूरा परिवार काफी तनाव में है.
कॉलर ने जसलीन के पिता से मांगे 25 लाख, बोला- सबकी सुपारी निकली है
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement