रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से लेकर स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे तक का हिस्सा रह चुकीं जसलीन मथारू का परिवार पिछले कुछ वक्त से परेशान है. दरअसल जसलीन मथारू के पिता केसर मथारू को हाल ही में एक धमकी भरा फोन कॉल आया है जिसके बाद से वह काफी टेंशन में हैं.
फोन कॉल करने वाले ने केसर मथारू से एक तय धनराशि मांगी है और कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उनके परिवार को मार डालेगा.
केसर मथारू ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक केसर मथारू ने बताया कि वो कॉल्स जसलीन को नहीं बल्कि उन्हें आए हैं.
उन्होंने कहा, "पुलिस उसके बाद मेरी बिल्डिंग की सिक्योरिटी चेक करने आई थी. वो आदमी मुझे और मेरी फैमिली को मार डालने की धमकी दे रहा था."
केसर मथारू ने जो गौर करने वाली बात बताई वो ये थी कि उन्हे इस शख्स ने कई बार कॉल किया था. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि मिस्टर मथारू ने शिकायत की है और हम इस मामले में जांच में लगे हुए हैं.
स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा है कि जसलीन मथारू अपने घर से बाहर नहीं निकल रही हैं. वह मुझसे शादी करोगे से 12 मार्च को एलिमिनेट हो गई थीं और इसके बाद से वह घर में ही हैं.
बता दें कि टीवी शो मुझसे शादी करोगे में जसलीन मथारू पारस छाबड़ा के साथ कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि ज्यादातर वक्त उन्हें इस शो में निगेटिव पब्लिसिटी ही मिली.
(Image Source: Instagram)