scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो

अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 1/8
बिग बॉस 12 में दिखीं सिंगर जसलीन मथारू ने अपने एक पोस्ट से फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, जसलीन ने एक वीडियो और फोटो शेयर की है. जिसमें वे हाथों में चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए नजर आईं. जसलीन ने फ्लोरल नाइटसूट पहना हुआ है.
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 2/8
जसलीन मथारू की ये फोटो सामने आते ही उनके सीक्रेट वेडिंग की बात उठने लगी. पोस्ट में फैंस जसलीन से सिंदूर और चूड़ा पहनने के पीछे का राज पूछते नजर आए. अब आखिरकार जसलीन मथारू ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 3/8
स्पॉटबॉय से बातचीत में जसलीन ने कहा- मेरी शादी नहीं हुई है. जिस दिन मैं शादी करूंगी पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.
Advertisement
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 4/8
ये तो मैंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मेकअप किया था. अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में मैं फैंस को जल्द ही बताऊंगी.
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 5/8
चूड़ा पहने और सिंदूर लगाए हुए जसलीन ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वे रोमांटिक सॉन्ग चुपके से पर डांस कर रही हैं. जसलीन का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 6/8
कुछ दिनों पहले भी जसलीन ने शादी की बात पर कहा था- मैंने शादी करने के मूड में नहीं हूं. बात बस इतनी है कि अभी तक मुझे सही इंसान नहीं मिला है. मेरे दिल की घंटी नहीं बजी अभी तक.
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 7/8
जसलीन ने ये भी बताया था कि उन्हें शादी के लिए कैसे शख्स की तलाश है. सिंगर ने कहा था- मैं ऐसा इंसान नहीं ढूंढ रही जिसके पास खूब पैसा हो जो प्रिंस चार्मिंग हो. मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो सुख दुख में मेरे साथ रहे.
अनूप जलोटा संग जुड़ा जसलीन का नाम, अब वायरल हुई सिंदूर-चूड़ा पहने फोटो
  • 8/8
जसलीन ने कहा- जिससे मुझे फील आएगी कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लायक है, मैं उस इंसान से शादी करूंगी. ताकि मैं अपने बच्चों का बेहतर भविष्य देख सकूं.
Advertisement
Advertisement