बॉलीवुड के लिए साल 2020 मुश्किल साबित हो रहा है क्यूंकि अभी तक हम अपने कई फेवरेट सेलिब्रिटीज को ना चाहते हुए भी अलविदा कह चुके हैं. इसमें एक नाम हमारे शोले के सूरमा भोपाली का भी जुड़ गया है.
8 जुलाई शाम बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते वो दुनिया को छोड़ गए. रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर ही हुआ.
अब जगदीप के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है. उनका परिवार उन्हें आखिरी अलविदा कहने जा रहा है. ऐसे में जावेद जाफरी और उनकी पत्नी पिता को आखिरी अलविदा कहने से पहले अरेंजमेंट करते नजर आए.
जावेद और उनकी पत्नी हबीबा मुंबई के यारी रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़े नजर आए. यहां आप दोनों को बातचीत करते देख सकते हैं. जावेद फोन पर भी बात कर रहे हैं.
जाफरी परिवार और खासकर जावेद के लिए ये सबसे मुश्किल समय है. जावेद अपने पिता से बेहद प्यार करते थे और अपने आप के जगदीप का बेटा होने पर गर्व करते थे. अब जब उनके पिता दुनिया में नहीं हैं तो उनके लिए बहुत मुश्किल समय है.
बता दें कि जगदीप बॉलीवुड के बीते जमाने के बड़े स्टार्स में से एक थे. उन्हें उनके किरदार सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था.
जॉनी लीवर और जावेद जाफरी के रिश्ते काफी अच्छे हैं. ऐसे में जॉनी, जावेद और उनके परिवार के दुख में शामिल हुए.
जगदीप को आखिरी विदाई देने एक्टर जॉनी लीवर भी पहुंचे. इस गम के समय में जॉनी जावेद जाफरी और उनके परिवार संग खड़े थे.
नावेद जाफरी भी अपने माता-पिता के बेहद करीब रहे हैं. जावेद और नावेद के रिश्ते हमेशा से अच्छे देखने को मिले. दोनों ने साथ मिलकर डांस शो बूगी वूगी जज किया था.
जावेद जाफरी के भाई और जगदीप के बेटे नवेद जाफरी भी पिता को अंतिम विदाई देने आए.
जगदीप ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया. वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में नजर आए थे. ये उनका अभी तक का सबसे चर्चित किरदार रहा और इसी से उन्हें पहचाना जाने लगा.
दादाजी के दुनिया से जाने पर जावेद के छोटे बेटे अब्बास जाफरी भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे.
वैसे जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी. इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.
इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. इनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
जगदीप के दुनिया छोड़ देने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स जैसे अजय देवं, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, रणदीप हुड्डा, संजय मिश्र, रितेश देशमुख और आयुष्मान खुराना संग कई ने ट्वीट पर दुख जताया है.
Photos: Yogen Shah