scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस

जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 1/9
लॉकडाउन की वजह से गरीबों की मदद के लिए सेलेब्स आगे आ रहे हैं. इसी मद्देनजर पिछले दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स बांटे थे. लेकिन पारस-माहिरा की ये नेकी एक्टर जय भानुशाली को पीआर स्टंट लगती है.

जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 2/9
जय भानुशाली ने ट्वीट कर पारस-माहिरा पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- कहने में खेद है लेकिन जरूरतमंदों को खाना बांटना आजकल एक्टर्स के लिए पीआर स्टंट बन गया है. अगर आप सच में उनकी मदद और दुआ करना चाहते हैं तो कृप्या अपने फोन कॉल्स को घर पर रखकर आएं.
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 3/9
''आप देख सकते हैं कि लोग अपने आसपास कैमरों को देखकर कंफर्टेबल नहीं होते हैं. #COVIDIDIOT #lockdowneffect #HumanityFirst.''

Advertisement
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 4/9
जय भानुशाली का ये ट्वीट करना था कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के फैंस ने एक्टर की ट्रोलिंग शुरू कर दी. पाहिरा फैंस जय भानुशाली के ट्वीट से जरा भी सहमत नहीं हुए.
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 5/9

जय को जवाब देते हुए पारस के एक फैन ने लिखा- कम से कम वो गरीबों को खाना तो दे रहे हैं. तुम क्या कर रहे हो. एयर कंडिशन रूम में बैठे हो, चीजें पोस्ट कर चीप पब्लिसिटी पा रहे हो.
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 6/9
दूसरे एक यूजर ने लिखा- इसका मतलब रतन टाटा, सलमान खान, शाहरुख खान सभी पीआर स्टंट कर रहे हैं. आप अपना फोन छोड़ो, जब भी फोन उठाते हो कुछ ना कुछ बकवास लिखते हो.
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 7/9

जरूरतमंदों को खाना देने को जय भानुशाली के दिखावा बताने पर माहिरा शर्मा भी भड़की हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर जय को करारा जवाब दिया है.

जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 8/9
माहिरा ने लिखा- घर बैठ कर बातें करना आसाना होता है. चलो थोड़ी पब्लिसिटी आप लोग भी ले लो. जाओ जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाओ.
जय ने पारस-माहिरा के खाना बांटने को बताया पब्लिसिटी, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 9/9
''बाहर जाकर ऐसी किसी पब्लिसिटी से किसी का पेट भर रहा है तो प्लीज ऐसी पब्लिसिटी सब करो. इसके बाद माहिरा ने हाथ जोड़ने का इमोजी बनाया है.''


बता दें, मुझसे शादी करोगे में पारस और जय के बीच लड़ाई हुई थी. शायद इसी का गुस्सा जय अभी निकाल रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement