विवेक ओबरॉय और नेहा शर्मा की फिल्म 'जयंताभाई की लवस्टोरी' वैलेंटाइंस डे के अगले दिन रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज से पहले विवेक और नेहा ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए अलग ही अंदाज में मनाया वैलेंटाइंस डे.
नेहा शर्मा और विवेक ओबरॉय ऑटो में बैठकर वैलेंटाइंस डे मनाते नजर आए.
विवेक ओबरॉय इस फिल्म में गैंग्स्टर की भूमिका में नजर आएंगे. इस इवेंट में भी विवेक एकदम टपोरी अंदाज में नजर आए.
फिल्म में विवेक ओबरॉय और नेहा शर्मा के बीच की लव स्टोरी की केमेस्ट्री काफी अच्छी दिखाई गई है.
नेहा शर्मा इससे पहले फिल्म 'क्रुक' में भी नजर आ चुकी है. फिल्म में विवेक और नेहा की बीच कुछ हॉट सीन्स भी फिल्माए गए हैं.
हालांकि नेहा ने अभी कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू कहा था कि वो अब इस फिल्म के बाद किसी फिल्म में अंतरंग सीन नहीं देंगी क्योंकि स्क्रीन पर कपड़े उतारना काफी अजीब लगता है.
विवेक ओबरॉय ब्लैक शर्ट और एविएटर में नजर आए जबकि नेहा शर्मा पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.
विवेक ओबरॉय ने नेहा शर्मा को साइकिल राइड भी दिलाई.
दोनों को देखने के लिए काफी प्रशंसक जुट गए थे. विवेक और नेहा ने फिल्म के गाने पर डांस भी किया.
इन दिनों फिल्म के रिलीज से पहले अलग-अलग तरीके से प्रमोशन होता है, लेकिन इन दोनों ने मिलकर वैलेंटाइंस डे पर फिल्म का प्रमोशन एकदम ही अलग अंदाज में किया.
इस दौरान विवेक ओबरॉय यानी कि फिल्म के जयंताभाई ने नेहा शर्मा यानी की फिल्म की सिमरन को सबके सामने प्रपोज भी किया.
विवेक ओबरॉय ने बिल्कुल टपोरी अंदाज में अपनी दिल की बात कही.
विवेक और नेहा ने जमकर इस इवेंट का लुत्फ उठाया.
विवेक और नेहा ने इस इवेंट के दौरान खूब पोज भी दिए.
जयंताभाई ने सिमरन को आई लव यू वाला टेडी बीयर भी गिफ्ट किया.
टेडी बीयर गिफ्ट में पाकर सिमरन काफी खुश दिखाई दीं.
विवेक ओबरॉय बिल्कुल टपोरी अंदाज में नेहा को साइकिल पर भी घुमाने ले गए.
दोनों ने इस साइकिल राइड का जमकर लुत्फ उठाया.
विवेक ओबरॉय और नेहा शर्मा को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ लग गई थी.
'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की औसत सफलता के बाद विवेक ओबेरॉय की रुमानियत से भरी हास्य फिल्म 'जयंतभाई की लव स्टोरी' प्रदर्शित हुई.
फिल्म का शुरुआती व्यवसाय तो अच्छा रहा लेकिन फिल्म के लिए सिनेमाघरों की कमी पड़ रही है.
विवेक ओबरॉय को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म का शुरुआती कारोबार देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ दिन टिकेगी जरूर.
नेहा शर्मा को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
जयंताभाई की लवस्टोरी में एक गैंग्स्टर और एक साधारण सी लड़की के बीच की लवस्टोरी दिखाई गई है.
मुंबई की सड़कों पर फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ विवेक ओबरॉय और नेहा शर्मा प्यार बिखेरते नजर आए.