scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन

5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 1/11

दस महीने पहले शुरू हुआ था सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा का 6वां सीजन. 29 अक्टूबर को इसका ग्रैंड फिनाले थे, जिसमें दो विजेताओं श्रेयन भट्टाचार्या और अंजलि गायकवाड़ का नाम अनाउंस किया गया. लेकिन ये पूछा जाए कि सा रे गा मा पा सीजन-6 की सबसे खास बात क्या रही, तो बस एक ही नाम सामने आएगा- जयस कुमार. एक नजर डालते हैं जयस के ऑडिशन से लेकर अब तक के सफर पर

5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 2/11

पांस साल का ये बच्चा जब शो के लिए ऑडिशन देने आया था, तो उसने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का गाना 'चन्ना मेरेया' गाया था. सुर बेशक बहुत सधे हुए नहीं थे, लेकिन जिस अंदाज में ये गाना गाया था, जजेस को जयस बहुत पसंद आए थे. यही नहीं इसके बाद तो चन्ना मेरेया जैसे जयस का सिग्नेचर सॉन्ग हो गया.  एक पांच साल के बच्चे को इस तरह गाते देख हिमेश रेशमिया ने तो उसी वक्त जयस के पैर तक छू लिए थे.
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 3/11

जब जयस की शो में एंट्री हुई, तब सामने आया कि उसका दिल आम लोगों की तरह सीने की बाई तरफ नहीं दाईं तरफ है. इस असामान्य स्थिति के बाद भी वह पूरी मस्ती और कॉन्फिडेंस में गाते रहे हैं. जयस को गाने का शौक अपने पापा की वजह से हुआ. जयस के पापा बेशक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, लेकिन वे हमेशा जयस को नये-पुराने गाने याद करवाते रहते थे. यही शौक उन्हें सा रे गा मा पा लेकर आया.
Advertisement
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 4/11

कुछ एपिसोड्स के बाद ये तय किया गया कि जयस की उम्र बहुत छोटी है, इसलिए उसे कंपिटिशन में नहीं रखा जाएगा. मगर उनकी इंटरटेनिंग और दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस की बदौलत वह स्पेशल एक्ट के तौर पर हर एपिसोड में परफॉर्म करते रहे. जजेस, ज्यूरी से लेकर स्पेशल गेस्ट्स तक सभी के लिए जयस से मिलना जैसे एक मैजिकल बच्चे से मिलने जैसा हो गया.
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 5/11

हिमेश तो जयस की परफॉर्मेंस और टैलेंट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक स्पेशल सॉन्ग के लिए जयस को साइन भी कर लिया है.
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 6/11

पांच साल की छोटी सी उम्र में जयस को गणेश वंदना से लेकर हनुमान चालीसा तक मुंहजबानी याद है. जयस की मम्मी का कहना है कि उसकी मेमोरी बहुत शार्प है. वह लंबे लंबे गाने भी एक-दो बार सुनकर ही याद कर लेता है
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 7/11

उनके बारे में एक आदत ये भी बताई जाती है कि वो जब भी अपने दोस्तों या किसी के घर जाते हैं, तो उनके घर में बना मंदिर जरूर देखते हैं. फिर वो मंदिर में रखी किताबें उठा लेते हैं. उन्हें भक्ति गीत पढ़ने का बहुत शौक है. बाद में उनकी मम्मी वो किताबें लौटाकर आती हैं.


5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 8/11
शो की जज नेहा कक्ड़ और जयस के बीच काफी लगाव है. यहां तक कि शो के ग्रैंड फिनाले से पहले नेहा ये सोचकर बहुत रोई थीं कि इसके बाद जयस से उनका मिलना नहीं होगा.
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 9/11
शो में में आने वाले सेलेब्स के साथ भी जयस ने इंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जब सनी पाजी शो में आए, तो उसने उनका डायलॉग ढाई किलो का हाथ भी बोलकर सुनाया था.
Advertisement
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 10/11
उन्होंने सिर्फ गाना ही नहीं गाया, बल्कि कई बार अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़े स्टार्स की मिमिक्री तक की है.
5 साल की उम्र में भगवान बन गया ये बच्चा, SRK और सनी भी फैन
  • 11/11

इस शो के दौरान जयस के अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को देखते हुए उन्हें छोटे भगवान का नाम भी दिया गया. अब पूरा देश उन्हें छोटे भगवान के नाम से ही जानता है. वैसे जयस के घर का नाम शानू है.वैसे जयस कुमार नोएडा के एमिटी ग्लोबल स्कूल के पहली क्लास के छात्र हैं.

Advertisement
Advertisement