ऐश्वर्या राय और इरफान खान की आने वाली फिल्म 'जज्बा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की लीड जोड़ी ने शिरकत की. इस लॉन्च पर सभी
की निगाहें दोनों स्टार्स पर टिकी रहीं.
फिल्म जज्बा में इरफान खान सस्पेंड पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा कर रहे हैं और ऐश्वर्या फिल्म में एक जानी मानी वकील का किरदार अदा कर
रही हैं.
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक एक्शन, थ्रिलर फिल्म है.
5 साल के ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही ऐश्वर्या राय इस इवेंट पर ब्लैक फॉर्मल सूट में नजर आईं.
फिल्म में ऐश्वर्या के जज्बे को बयां किया गया है जो वकालत के जरिए अपनी बच्ची को बचाने में जुटी हैं और उनकी इस जद्दाेजहद में उनकी मदद कर
रहे हैं एक्टर इरफान खान.
फिल्म में इरफान खान हैं तो दमदार डायलॉग होना लाजमी है. ट्रेलर में उनके कई डायलॉग्स वाले सीन्स को शामिल किया गया है.
इस फिल्म में इरफान खान और ऐश्वर्या राय के अलावा शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के ट्रेलर की अवधि तय करने के ऐश्वर्या राय के फैन्स की राय लेने का फैसला किया गया और एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया. फिल्म से जुड़ा यह टॉपिक पर ट्विटर पर ट्रेंड भी किया.
इरफान और ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.