पॉप गायिका जेनिफर लोपेज को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 'डांस अगेन वर्ल्ड टूर' के जरिए साढ़े चार साल बाद स्टेज पर परफॉर्म करती दिखीं लोपेज.
पनामा सिटी में हुए इस इवेंट के दौरान लोपेज की ड्रेस को लेकर काफी चर्चा हुई. लोपेज की पारदर्शी ड्रेस पर क्रिस्टल का खूबसूरत काम किया गया था.
42 वर्षीय लोपेज ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
अपने कर्व्स के लिए प्रसिद्ध जेनिफर ने पनामा सिटी में आयोजित 'डांस अगेन वर्ल्ड टूर' के दौरान काफी पारदर्शी ड्रेस पहन रखी थी.
अपने कर्व्स के लिए प्रसिद्ध जेनिफर ने पनामा सिटी में आयोजित 'डांस अगेन वर्ल्ड टूर' के दौरान काफी पारदर्शी ड्रेस पहन रखी थी.
'डांस अगेन वर्ल्ड टूर' में लोपेज ने जो ड्रेस पहनी है, उसे फैशन डिजायनर ज़ुहैर मुराद ने डिजाइन किया है.
जेनिफर लोपेज ने अपने अंदाज और स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से आग सी लगा दी.
14 जुलाई 2012 को नॉर्थ अमेरिका में लोपेज मशहूर गायक एनरिक इगलेसियस के साथ परफॉर्म करती नज़र आएंगी.
2011 में 'पिपुल मैगजीन' ने अपने वार्षिक संस्करण में लोपेज को 'मोस्ट ब्यूटीफुल परसन' करार दिया था.
लोपेज के गानों की पूरी दुनिया ही दीवानी है.
पिछले कई दिनों से खबरों से गायब रहीं लोपेज इस शो के साथ अचानक से सुर्खियों में छा गईं हैं.
इससे पहले 42 वर्षीय लोपेज ने साउथ अमेरिकन संगीत समारोह से पहले अस्पताल का दौरा किया और उन्होंने पनामा सिटी में बच्चों के एक अस्पताल को नए उपकरण दान दिए थे.