scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन

आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 1/10
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट, सीरियल बेहद 2 के साथ छोटे पर्दे पर फिर नजर आ रही हैं. जेनिफर ने इस सीरियल के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. क्या आपको पता है कि जेनिफर ने टीवी के पॉपुलर सीरियलों के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. आइए हम बताते हैं:

आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 2/10
अकेले हम अकेले तुम

साल 1995 में आई आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम में जेनिफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. ये फिल्म जेनिफर की पहली फिल्म थी.
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 3/10
राजा की आएगी बरात

1997 में आई इस फिल्म में जेनिफर ने स्कूल की बच्ची का किरदार निभाया था. ये रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म थी.
Advertisement
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 4/10
राजा को रानी से प्यार हो गया

साउथ एक्टर अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म में जेनिफर ने तनु का किरदार निभाया था. वे सभी बच्चों में सबसे बड़ी थी.

आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 5/10
कुछ ना कहो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर इस फिल्म में जेनिफर विंगेट ने काम किया था. फिल्म में जेनिफर, अभिषेक की कजिन पूजा के किरदार में थीं. तब जेनिफर बिल्कुल अलग दिखा करती थीं.
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 6/10
लाइफ रीबूट नहीं होती

साल 2013 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में जेनिफर विंगेट ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. जेनिफर के साथ फिल्म में मियंग चांग, रजत बरमेचा, मानवी गागरू और पवन मल्होत्रा थे. ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म लोगों को खुश नहीं कर पाई थी.
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 7/10
प्यार किया और लग गई

जेनिफर ने एक कॉमेडी फिल्म में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ पवन मल्होत्रा, विनोद दीक्षित, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी, देव सिंह और गगनदीप सिंह थे. ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पायी थी.
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 8/10
फिर से

इन सभी के अलावा जेनिफर ने कुणाल कोहली के साथ एक फिल्म फिर से में काम किया था. इस फिल्म की कहानी डिवोर्स के बाद की जिंदगी पर आधारित थी. ये फिल्म भी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी. बाद में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.


आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 9/10
बात करें जेनिफर के नए शो की तो बेहद 2 की शुरुआत हो चुकी है. शो को खास रिव्यू तो नहीं मिल रहे हैं लेकिन माया के किरदार में जेनिफर शानदार लग रही हैं.
Advertisement
आमिर-ऐश्वर्या संग काम कर चुकीं हैं जेनिफर, देखें चौंका देने वाला ट्रांस्फॉर्मेशन
  • 10/10
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement