कान फिल्म फेस्टिवल में लोरियाल ब्रांड एंबैसेडर के तौर पर रेड कारपेट पर शिरकत करने जा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम
कपूर इस समारोह के लिए रवाना हो चुकी हैं.
कैमरे से आराध्या को छिपाती हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या की मां भी उनके साथ नजर आईं.
68वें कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर की मौजूदगी वाकई खास होने वाली है क्योंकि सोनम कई दिनों से कान्स की तैयारी में
जुट गई थी.कान समारोह के लिए रवाना होने से पहले सोनम एयरपोर्ट पर लॉन्ग जैकेट के साथ फंकी हैंगिंग वाले क्यूट बैग के स्टाइल में नजर आई. सोनम ने इस बैग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या अपने पिता और बेटी आराध्या के साथ.
सोनम की स्टाइलिस्ट बहन रिया कपूर भी उनके साथ रवाना हुईं. इस कान फेस्टिवल में भी रिया सोनम की स्टाइलिंग में
मदद करेंगी.