scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...

टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 1/9
जल्द डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' में इस बार जैकलीन फर्नांडिस इस शो की रौनक को जज की भूमिका में दोगुना करती नजर आएंगी. इस बार इस रियलिटी शो में गौरव गेरा, सुरवीन चावला, करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, शक्ति अरोड़ा जैसे कई जाने माने टीवी स्टार्स और सिलेब्स नजर आएंगे. यह शो 10 जुलाई को ऑन एयर होने जा रहा है.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 2/9
अनिल कपूर एक बार फिर एंटी टैरेरिस्ट स्क्वॉड के एजेंट जय सिंह राठौड़ के किरदार में एक नए और मुश्किल चैलेंज का सामना करते नजर आएंगे. '24 सीजन 2' से अनिल कपूर टीवी की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं. टीवी के इस जाने माने टीवी शो '24' के इंडियन वर्जन का पहला सीजन भारत में 2013 में टेलिकास्ट हुआ था. इस शो का नया सीजन कलर्स चैनल पर 17 जुलाई से टेलिकास्ट होने जा रहा है.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 3/9
सोनी टीवी पर 18 जुलाई को टेलिकास्ट होने जा रहे सीरियल 'बड़े भईया की दुल्हनिया' भी खूब चर्चा में है. 14 मेंबर्स की फैमिली में बड़े भईया ही इकलौते ऐसे शख्स हैं जो घर चलाते हैं. शो में पंत फैमिली बड़े भईया की दुल्हनि‍या की खोज में नजर आएगी. बड़े भईया के किरदार में नजर आएंगे सीरियल 'तू मेरा हीरो' के लीड एक्टर प्रयांशु जोरा.
Advertisement
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 4/9
कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट की जोड़ी टीवी की दुनिया में दस्तक देने को तैयार. टीवीपुर की यह नई जोड़ी सीरियल 'बेहद' में रोमांस करती नजर आएगी. यह शो जल्द सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 5/9
'यारों का टशन' सीरियल भी टीवी लवर्स को अपने अलग स्टोरी थीम के जरिए एंटरटेन करेगा. इस सीरियल में गोवर्धन अग्रवाल नाम के एक सांइटिस्ट रोबोट तैयार करेंगे जिसमें वह एक आर्टिफिशल दिल भी फिट करेंगे, जिसके चलते रोबोट हर तरह के इमोशन को फील कर पाएगा और वह एक इंसान की तरह ही बर्ताव करेगा.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 6/9
शि‍ल्पा शेट्टी जल्द सोनी टीवी के किड्स रियलिटी शो 'इंडियाज सुपर डांसर' के जरिए वापसी कर रही हैं. यह भी खबर है कि इस शो को करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने 10 से 14 करोड़ रुपये तक की फीस ली है.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 7/9
'लाफ्टर चैलेंज शो' के डायरेक्टर एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. अब वह 'इंडियन मजाक लीग' नाम का शो लेकर आ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव जैसे कई जाने माने स्टैंड अप कॉमेडियन इस शो का हिस्सा होंगे. चर्चा है कि इस शो में तीन से चार टीमें होंगी, हर टीम का एक कैप्टन होगा. इस शो में जज टीम में नजर आएंगे क्रिकेटर शेएब अख्तर और हरभजन सिंह.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 8/9
18 जुलाई से टीवी पर नजर आने वाले नए सीरियल 'तेरे बिन' में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी जो कि शादीशुदा है लेकिन वह अपने पहले प्यार को नहीं भुला पा रहा. इस सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगे एक्टर शेफाली शर्मा और गौरव खन्ना.
टीवी फैन्स के लिए है ये बड़ी खबर...
  • 9/9
कविता बड़जात्या द्वारा प्रोड्यूस किए गए सीरियल 'एक रिश्ता साधेदारी' का 8 अगस्त से ऑन एयर होगा. इस शो में लीड रोल में नजर आएंगे किंशुक वैद्य और शि‍व्या पठानिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement