प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता राम चरण फिल्म 'जंजीर' के प्रमोशन के लिए कलर्स चैनल के डांस शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंचे.
शो में प्रियंका ने माधुरी के साथ ठुमके भी लगाए.
प्रियंका ने शो में माधुरी के साथ खूब जलवे बिखेरे.
इस वेस्टर्न ड्रेस में माधुरी दीक्षित बहुत खूबसूरत दिखीं.
करण जौहर के साथ कैमरे को पोज देती प्रियंका चोपड़ा.
प्रियंका चोपड़ा और राम चरण फिल्म 'जंजीर' में प्रमुख भूमिका में है.
राम चरण भी कोरियोग्राफर रेमो के साथ स्टेज पर जमकर थिरके.
कैमरे को पोज देते राम चरण और प्रियंका चोपड़ा.
फिल्म 'जंजीर' का रीमेक हिंदी के साथ ही तेलेगू में भी हो रहा है.
'झलक...' के सेट पर प्रियंका की बहन परिणिति भी अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी.
फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी.
फिल्म 'जंजीर' का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं.
अपनी शॉर्ट ड्रेस में कैमरों को पोज देती प्रियंका चोपड़ा.