इंडियन प्रीमियर लीग के 10 साल पूरे होने पर मुंबई इडिंयस टीम के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी और बॉलीवुड जगत के नामी चेहरे मौजूद थे. मुंबई इडिंयस टीम के को-ओनर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस पार्टी में शामिल थी. पार्टी की सबसे खास बात ये थी कि यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहारिया भी दिखाई दिए.
हैरान करने वाली बात ये है कि मुकेश अंबानी की इस पार्टी में शिखर पहारिया सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ डांस और पोज देते नजर आए जबकि सारा तेंदुलकर के अलावा श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर भी इस पार्टी में मौजूद थी और पार्टी एंजॉय करती देखी गईं.
बता दें कि जान्हवी और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के रिलेशन को उनकी स्टार मॉम श्रीदेवी की मंजूरी भी मिल गई है. शायद इसीलिए दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते और पब्लिक प्लसेज पर देखा गया है.
हालांकि इससे पहले भी जान्हवी कपूर के बारे में अटकले लगाई जा रहीं थी कि वो अक्षत रंजन को डेट कर रही हैं लेकिन कभी इस बारे में उन्होंने खुलकर बात नहीं की और फिर शिखर पहारिया के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आने लगी.
बहुत जल्द करण जौहर, जान्हवी कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले है. कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर करण जौहर मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक के साथ जान्हवी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कराने की प्लानिंग कर रहे है लेकिन अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इससे पहले जान्हवी कपूर और शिखर पहारिया की कुछ पर्सनल फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुई थी जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे.
हाल ही में सारा तेंदुलकर ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सारा भी बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.
शिखर पहारिया मुंबई के बिजनेसमैन संजय पहारिया के बेटे हैं. बता दें कि शिखर पहारिया के भाई वीर पहारिया बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के ब्वॉयफ्रेंड है.