जिया खान, फिल्म ‘नि:शब्द’ की 'हीरोइन', कुछ यही पहचान बन गई बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस नई अदाकारा की.
अमिताभ, आमिर और अक्षय कुमार के साथ काम करना बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्रियों के लिए सपना होता है और तो और बॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रही कई अभिनेत्रियों को भी तीनों बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन जिया खुशनसीब थीं कि उनकी पहली तीनों फिल्में इन्हीं दिग्गजों के साथ थीं.
हालांकि जिया को फिल्में और भी मिलीं लेकिन इन फिल्मों के बीच बहुत फासला था.
बॉलीवुड में जिया ने कदम एक बड़ी अभिनेत्री बनने के लिए रखा था लेकिन पहली फिल्म से ही उसकी छवि सेक्स सिंबल की बन गई.
अपने से ज्यादा उम्र के शख्स के साथ इश्क करने वाली फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट को दर्शक भले ही पचा न पाए हों लेकिन इस फिल्म में जिया की अदाकारी का लोहा सबने माना.
जिया का जन्म 20 फरवरी 1988 को हुआ था, बचपन लंदन में बीता. उनकी मां रबिया खान भी अभिनेत्री थीं.
जिया की पढ़ाई लंदन में ही हुई और वहीं उन्होंने अभिनय की शिक्षा ली लेकिन फिल्म में काम मिलने के बाद उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी.
जिया को फिल्मों में सबसे पहले महेश भट्ट ने लाने की कोशिश की थी.
वो जिया को अपनी फिल्म तुमसा नहीं देखा में कास्ट करना चाहते थे लेकिन उस वक्त जिया की उम्र 16 साल थी और फिल्म में स्ट्रिप डांसर का रोल उन्हें अपने लिए सही नहीं लग रहा था. इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया.
महेश भट्ट के मुताबिक जिया काफी मूडी लड़की थीं इसलिए उन्होंने आगे भी अपनी किसी फिल्म में जिया को कास्ट नहीं किया.
मुंबई से काम का ऑफर मिलने के बाद जिया ने यहां आकर फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया.
बॉलीवुड में आने के बाद जिया ने अपना नाम बदल लिया. जिया का असली नाम नफीसा खान था.
कई बार उन्होंने खुद भी माना था कि नफीसा और जिया में असल जिंदगी में बहुत ज्यादा फर्क है.
नफीसा का नाम जिया कैसे पड़ा, इसके पीछे भी एक कहानी है.
जिया अक्सर कहती थीं नफीसा के तौर पर मैं जिया से पूरी तरह अलग हूं. नफीसा शर्मीली और अंतर्मुखी स्वभाव की है, जबकि जिया ठीक इसके उलट.वैसे, अपनी असली जिंदगी में भी दो अलग-अलग किरदारों को निभाने में वाकई बहुत मजा आता है.
जिया के मुताबिक जब मैं अभिनेत्री बनीं तभी मैंने तय किया कि अपना कुछ भाग मैं सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों के लिए छोड़ दूं. मेरे नाम बदलने के पीछे यह एक अहम कारण था.
जिया ने एक बार कहा भी था कि एंजेलिना जोली की ये डार्क फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई थी लेकिन नाम बदलने के पीछे सिर्फ यही वजह नहीं थी.
कहा जाता है कि एंजेलिना जोली की लोकप्रिय फिल्म जिया से प्रभावित होकर उनका नया नाम रखा गया. जिया को ये नाम पसंद भी था.